कान्हाचट्टी फिड प्रोड्यूशर कम्पनी किसानों के लिए होगा वरदान साबित : बिरजू
कान्हाचट्टी । प्रखंड के कान्हाचट्टी बाजार से चिरिदिरी जाने वाली सड़क के कल्यानावाडीह में नाफेड द्वारा संचालित कान्हाचट्टी फिड प्रोड्यूसर कम्पनी लिमिटेड का एफ.पी.ओ का उद्घाटन जीप सदस्य बिरजु तिवारी,प्रमुख इंदू देवी,अंचल अधिकारी प्रमोद कुमार,चिरीदीरी मुखिया घनश्याम पासी,मदगड़ा मुखिया सुप्रिया कुमारी,एक कम्पनी के अध्यक्ष गोपाल सिंह ने संयुक्त रूप से फीता काट कर तथा नारियल फोड़ने के पश्चात द्वीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। मौके पर सैकड़ो की संख्या में उपस्थित किसानों को सम्बोधित करते हुए बिरजु तिवारी ने कहा कि यह संस्था प्रखंड में किसानों के लिए वरदान साबित होगा । कान्हाचट्टी प्रखंड के किसानों के लिए यह नीव रखा गया है निश्चित रूप से आने वाले समय मे किसानों को बेहतर लाभ मिलेगा। वहीं नाबार्ड के डी डी एम मृत्युंजय बख्सी ने किसानों को इस कम्पनी के विषय मे विस्तार से बताया।उन्होंने कहा कि इस कम्पनी में ज्यादा से ज्यादा किसान शेयर होल्डर बनें ताकि कम्पनी का विकास होगा जिससे आप किसानों की समृद्धि भी होगी। उन्होंने कहा कि आप जितना किसान इस कम्पनी से जुड़ेंगे जितनी आपकी जमा पूंजी होगी आपको केंद्र सरकार भी कई फायदे देगी ताकि कम्पनी का बिजनेश ज्यादा रन करे।उन्होंने ज्यादा से ज्यादा किसानों को इस कम्पनी से जुड़ने का आह्वान किया। इस मौके पर प्रखंड प्रमुख इंदु कुमारी ने अपने सम्बोधन में कहा की प्रखंड के किसानों को इस कम्पनी से जुड़ कर ज्यादा से ज्यादा लाभ लेनी चाहिए । वहीं कम्पनी के चेयरमेन गोपाल सिंह ने कहा कि सभी पंचायत में किसानों को इस कम्पनी से जोड़ने के लिए जागरूकता अभियान चलाया जाएगा और किसानों को इस कम्पनी से जोड़ा जाएगा। उन्होंने कहा कि सभी पंचायत के डायरेक्टरों को अपने अपने पंचायतो में अभियान चलाने का निर्देश दिया गया है। मौके पर भाजपा प्रखंड अध्यक्ष सतीश सिह,राजद प्रखंड अध्यक्ष रामेश्वर यादव,प्रवीण सिंह, त्रिभुवन सिंह, सीता देवी,योगेश कुमार यादव,विक्रम कुमार,रामसेवक गोप,कम्पनी के डायरेक्टर राजेन्द्र सिंह, त्रिलोकी दांगी,कामेश्वर सिंह,साच्चो सिंह, प्यारेलाल राम,प्रमोद कुमार सिंह,सहित सैकड़ों लोग शामिल थे।