राष्ट्रीय शान
चतरा ।मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के निर्देश पर राज्य भर में 80 वर्ष से अधिक आयु के मतदाताओं को सम्मानित व स्वागत के लिए सघन अभियान चलाया जा रहा है । इसी के तहत जिले भर में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है । चतरा शहर के विभिन्न मुहल्लों में एसपी राकेश रंजन ने 80 वर्ष से अधिक मतदाताओं को गुलाब का फूल देकर एवं सॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया । लोकतंत्र में उनकी अब तक निभाई गई भूमिका के लिए कृतज्ञता ज्ञापित किया गया ।
शुक्रवार सुबह सुबह 11:00 से 12:00 बजे तक के इस विशेष अभियान के बाद एसपी राकेश रंजन ने कहा कि हमारे देश की अब तक की खूबसूरत लोकतांत्रिक यात्रा में हमारे इन बुजुर्ग मतदाताओं की बड़ी भूमिका रही है । आज के इस अभियान के कारण हमारे ‘बुजुर्ग मार्गदर्शक’ न केवल मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम में अपने आप को सहभागी महसूस करेंगे, बल्कि उनकी अपील और उनके विचारों से नई पीढ़ी के मतदाता भी प्रेरित होंगे । निर्वाचन आयोग का लक्ष्य है कि किसी भी वर्ग और श्रेणी का कोई भी पात्र मतदाता छूटने ना पाए । उन्होंने यह भी कहा कि महिला मतदाता को फूल देकर जागरूक किया गया । इसके अलावा अन्य थाना क्षेत्रों में सभी थाना प्रभारी को निर्देशित किया गया है कि बुजुर्ग मतदाताओ को स्वागत कर जागरूक करेंगे ।