राष्ट्रीय शान
रांची/सिमडेगा । मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 29 नवंबर को आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम के तहत आयोजित विशेष शिविर में शामिल होने कोलेबिरा पहुंचेंगे। मुख्य कार्यक्रम कोलेबिरा स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा। इसके पश्चात मुख्यमंत्री मौजूद लोगों को संबोधित करेंगे। मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर जिला प्रशासन द्वारा तैयारी पूरी कर ली गई है।
जवाहर नवोदय विद्यालय कोलेबिरा में मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर बनाये गये हेलीपैड में लैंड करेगा। इसके पश्चात वे सड़क मार्ग से कार्यक्रम स्थल पहुंचेंगे। मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर क्षेत्र के लोग उत्साहित है।
सीएम हेमंत सोरेन के आगमन के पूर्व एक बार फिर कोलेबिरा को अनुमंडल बनाने की मांग तूल पकड़ लिया है। इसे लेकर हस्ताक्षर अभियान भी चलाए जा रहे हैं। जिसे कल मुख्यमंत्री को सौंप जाएगा। कोलेबिरा सहित आसपास क्षेत्र के लोगों की यह बरसों पुरानी मांग है। जिसके पूरा होने की आस क्षेत्र के लोग लगाये बैठे हैं।
इधर मुख्यमंत्री के आगमन के मद्देनजर उपायुक्त अजय कुमार सिंह व पुलिस अधीक्षक सौरभ कुमार ने कोलेबिरा स्टेडियम तथा जवाहर नवोदय विद्यालय में किये गये तैयारियों का जायजा लिया।