समाहरणालय से स्टेडियम तक थीम आधारित मैराथन दौड़ का आयोजन
चतरा । सूबे के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के निर्देशानुसार, 10 जून से 26 जून तक राज्यव्यापी “नशा मुक्ति जागरूकता अभियान” के अंतिम दिन चतरा जिला प्रशासन द्वारा भव्य थीम आधारित मैराथन दौड़, हस्ताक्षर अभियान, शपथ ग्रहण, सेल्फी प्वाइंट एवं अन्य जागरूकता गतिविधियों का आयोजन किया गया।
समाहरणालय परिसर से जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम तक आयोजित मैराथन दौड़ में “मादक पदार्थ निषेध” विषय को केंद्र में रखा गया, जिसमें स्कूली छात्र-छात्राओं, युवाओं, सरकारी कर्मियों, स्वयंसेवियों और आम नागरिकों ने जोश के साथ भाग लिया। दौड़ के दौरान “नशा नहीं, नव निर्माण चाहिए” जैसे नारों ने पूरे माहौल को जागरूकता में बदल दिया।
जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम परिसर में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में उपायुक्त कीर्तिश्री जी एवं पुलिस अधीक्षक सुमित कुमार अग्रवाल ने उपस्थित रहकर प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया। उपायुक्त ने अपने संबोधन में कहा कि नशा केवल व्यक्ति को ही नहीं, पूरे समाज को खोखला कर देता है। जिला प्रशासन का उद्देश्य है कि लोगों को जागरूक कर उन्हें सकारात्मक दिशा में प्रेरित किया जाए। विशेष रूप से युवाओं से अपील है कि वे नशे से दूर रहें और अपनी ऊर्जा रचनात्मक कार्यों में लगाएं।
कार्यक्रम में उपस्थित सभी प्रतिभागियों ने नशामुक्ति की शपथ ली तथा हस्ताक्षर अभियान के माध्यम से यह संकल्प लिया कि वे स्वयं भी नशे से दूर रहेंगे और दूसरों को भी जागरूक करेंगे।
पुलिस अधीक्षक सुमित कुमार अग्रवाल ने कहा कि चतरा जिला में चल रहे नशा मुक्ति अभियान के तहत आयोजित मैराथन दौड़ में जिस तरह युवाओं और स्कूली बच्चों की भागीदारी रही, वह प्रेरणादायक है। चतरा पुलिस लगातार नशे के विरुद्ध कार्रवाई कर रही है। यदि किसी को नशे से संबंधित कोई जानकारी मिले, तो तुरंत पुलिस प्रशासन को सूचित करें।”
स्टेडियम परिसर में लगाए गए सेल्फी प्वाइंट, स्लोगन बैनर, कटआउट्स और थीम आधारित चित्र प्रदर्शनियों ने युवाओं का विशेष ध्यान आकर्षित किया। कई प्रतिभागियों ने “मैं हूँ नशा मुक्त , क्या आप हैं?” जैसे स्लोगनों के साथ तस्वीरें खिंचवाकर अभियान को सोशल मीडिया के माध्यम से और अधिक प्रभावशाली बनाने में योगदान दिया।
इस अवसर पर अपर समाहर्ता अरविंद कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी दिनेश मिश्रा, जिला शिक्षा अधीक्षक रामजी कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी शकील अहमद, जिला क्रीड़ा पदाधिकारी तुषार रॉय, पुलिस विभाग के अधिकारी, शिक्षकगण, खेल प्रशिक्षक, स्वयंसेवक और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के समापन पर उपायुक्त ने सभी प्रतिभागियों, अधिकारियों, सहयोगी संस्थाओं और विद्यार्थियों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा “यह अभियान केवल एक शुरुआत है। हमें इसे जन आंदोलन के रूप में आगे बढ़ाना है, ताकि आने वाले वर्षों में चतरा पूर्ण रूप से नशा मुक्त बन सके।”