पुलिस अधीक्षक की गुप्त सूचना पर छापेमारी, कई स्थानों से बाइक किया बरामद
चतरा। पुलिस अधीक्षक सुमित अग्रवाल की गुप्त सूचना पर एसडीपीओ संदीप सुमन के नेतृत्व में कार्रवाई करते हुए हण्टरगंज थाना पुलिस ने बड़ी सफलता अर्जित की है। थाना क्षेत्र के नावाडीह पनारी एवं जबड़ा गांव के विभिन्न हिस्सों में छापेमारी कर चोरी की कुल छह मोटरसाइकिलें बरामद की गईं। इस दौरान एक अभियुक्त को भी गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस को सूचना मिली थी कि इन गांवों में चोरी की मोटरसाइकिलें छिपाकर रखी गई हैं। सूचना की पुष्टि के बाद पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर एक विशेष टीम का गठन किया गया, जिसने त्वरित कार्रवाई करते हुए बाइकें बरामद कीं और हण्टरगंज थाना कांड संख्या 109/25, दिनांक 26.06.2025 के तहत धारा 317(2)/317(5)/3(5) बीएनएस के अंतर्गत मामला दर्ज किया।
बरामद बाइकें इस प्रकार हैं:
- Hero Splendor Plus (काला) – BR02BD-0295, चेसिस नंबर: MBLHAW128NHE49974
- Hero Splendor Plus (काला) – BR02M-7345, चेसिस नंबर: MBLHAW122L4E02144
- Hero Splendor Plus (काला) – BR02AU-9118, चेसिस नंबर: MBLHAW098KHC59022
- Hero Splendor Plus (काला) – BR2D-1422, चेसिस नंबर: 03F20C38923
- Hero Splendor Plus (काला) – BR25EU-8540, चेसिस नंबर: MBLHAW230RHBB0389
- Honda CB Shine DX – BR25E-1702, चेसिस नंबर: ME4JC65CLJ7005068
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम: सुनील कुमार, उम्र 20 वर्ष पिता – लखन यादव , पता: ग्राम नावाडीह पनारी, थाना हण्टरगंज, जिला चतरा का निवासी है ।
इस छापामारी दल में प्रभात कुमार, पु.अ.नि., थाना प्रभारी, हण्टरगंज , भोला शाह, पु.अ.नि., हण्टरगंज थाना , कृष्णा कुजुर, स.अ.नि., हण्टरगंज थाना , सशस्त्र बल , सहायक आरक्षी , स्थानीय चौकीदार शामिल थे ।
चतरा पुलिस की इस कार्रवाई को वाहन चोरी मामलों में बड़ी सफलता के रूप में देखा जा रहा है। पुलिस अधीक्षक ने छापामारी टीम की तत्परता की सराहना की है और भविष्य में भी इसी तरह की सतर्कता बनाए रखने का निर्देश दिया है।