माध्यमिक के लिए 45 एवं इंटर के लिए 28 केंद्रों पर आयोजित होगी परीक्षाएं , माध्यमिक में 16485 एवं इंटरमीडिएट में 11427 अभ्यर्थी लेंगे परीक्षा में हिस्सा

पूरी पारदर्शिता एवं कदाचार मुक्त तरीके से कराएं परीक्षाओं का आयोजन : उपायुक्त, अबु इमरान

चतरा । आगामी 6 फरवरी 2024 से शुरू होने वाली वार्षिक माध्यमिक एवं इंटरमीडिएट परीक्षा के शांतिपूर्ण एवं कदाचार मुक्त आयोजन के मद्देनजर आज उपायुक्त, चतरा श्री अबु इमरान की अध्यक्षता में समाहरणालय सभाकक्ष में केंद्र अधीक्षकों के साथ बैठक का आयोजन किया गया।

बैठक के दौरान जिला शिक्षा पदाधिकारी दिनेश मिश्र के द्वारा उपायुक्त सहित बैठक में उपस्थित अन्य को जानकारी दी गई कि इस वर्ष चतरा जिले में माध्यमिक परीक्षा के लिए 45 परीक्षा केंद्रों पर 16485 एवं इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए 28 केंद्रों पर 11427 अभ्यर्थी परीक्षा में हिस्सा लेंगे। बैठक के दौरान उपायुक्त ने सभी केंद्र अधीक्षकों को अपने अपने केंद्रों पर परीक्षाओं का आयोजन पूरी पारदर्शिता के साथ एवं कदाचार मुक्त तरीके से करने का निर्देश दिया। वहीं उपायुक्त ने केंद्र अधीक्षकों के लिए जारी दिशा निर्देशों से संबंधित पुस्तिका को सभी केंद्र अधीक्षकों को अच्छी तरह से पढ़ लेने एवं किसी भी प्रकार की कोई दुविधा होने पर त्वरित रूप से उन्हें दूर कर लेने का निर्देश दिया। साथ ही उपायुक्त ने सभी केंद्र अधीक्षकों को उनके परीक्षा केंद्रों पर मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित करने को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

बैठक के दौरान शिक्षा पदाधिकारी दिनेश मिश्र के द्वारा परीक्षा के आयोजन को लेकर जारी दिशा निर्देशों की जानकारी देने के क्रम में केंद्र अधीक्षकों की कई दुविधाओं को दूर किया गया वहीं शिक्षा पदाधिकारी ने परीक्षा के आयोजन को लेकर कई आवश्यक दिशा निर्देश भी केंद्र अधीक्षकों को दिए। बैठक मे केंद्र अधीक्षकों, शिक्षकों सहित अन्य उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *