सीएम आवास का घेराव करने जा रहे पारा शिक्षकों को राजभवन के पास पुलिस ने रोका

रांची । झारखंड शिक्षक पात्रता परीक्षा सफल पारा शिक्षकों (सहायक अध्यापक) ने अपना आंदोलन पांच जनवरी तक स्थगित करने की घोषणा की है। यह निर्णय हुई वार्ता के बाद लिया गया । राज्य के झारखंड शिक्षक पात्रता परीक्षा सफल पारा शिक्षक अपनी मांगों को लेकर चरणबद्ध आंदोलन कर रहे हैं । इस क्रम में पारा शिक्षकों ने मुख्यमंत्री आवास के घेराव के लिए राजभवन के समक्ष एकत्र हुए थे । शिक्षक मुख्यमंत्री आवास के घेराव के लिए आगे बढ़ना चाह रहे थे, पर पुलिस ने उन्हें आगे बढ़ने से रोक दिया । इसके बाद शिक्षक राजभवन के समक्ष ही धरना पर बैठ गए । पारा शिक्षक से मिलने योगेंद्र प्रसाद महतो धरना स्थल पर पहुंचे । धरना पर बैठे शिक्षकों को पांच जनवरी के पूर्व वार्ता का आश्वासन दिया गया । इसके बाद शिक्षकों ने पांच जनवरी तक आंदोलन स्थगित करने का निर्णय लिया है । राज्य के विभिन्न जिलों से काफी संख्या शिक्षक मुख्यमंत्री आवास के घेराव के लिए रांची आये थे । झारखंड शिक्षक पात्रता परीक्षा सफल समन्वय समिति के प्रदेश महासचिव मोहन मंडल ने बताया कि शिक्षक अपनी मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे हैं । शिक्षक अनिश्चितकालीन अनशन कर रहे हैं । उन्होंने कहा कि अगर उनकी मांग पूरी नहीं हुई, तो शिक्षक पांच जनवरी के बाद फिर आंदोलन करेंगे । धरना में प्रमोद कुमार, दशरथ ठाकुर, संजय मेहता, विजय कुमार समेत हजारो की संख्या मे पारा शिक्षक शामिल थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *