बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में जुटे भाकपा माओवादी के सबजोनल कमांडर बब्बन भोक्ता उर्फ बब्बन गिरफ्तार

सुरक्षा बलों को निशाना बनाकर प्लांट किए गए दो आईडी केन बम, 20 इलेक्ट्रॉनिक डेटोनेटर सहित अन्य सामान बरामद

चतरा : जिले मे सक्रिय प्रतिबंधित भाकपा माओवादी नक्सलियों एक बार फिर बड़ा झटका लगा है। बड़ी घटना को अंजाम देकर जिले को दहलाने की फिराक मे जुटे संगठन के सबजोनल कमांडर बब्बन भोक्ता उर्फ बब्बन को सुरक्षाबलों की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है‌। इस दौरान सुरक्षा बलों की टीम ने गिरफ्तार नक्सली के निशानदेही पर सुरक्षा बलों को निशाना बनाकर प्लांट किए गए दो-दो किलोग्राम के दो शक्तिशाली केन बम बरामद किए हैं। नक्सली के गिरफ्तारी प्रतापपुर थाना क्षेत्र के हारा-नौकाडीह गांव से हुई है। मामले को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मामले की जानकारी देते हुए एसपी राकेश रंजन ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि भाकपा माओवादी नक्सली संगठन के सबजनल कमांडर बबन भोक्ता उर्फ बब्बन जी संगठन के विस्तार करने के साथ-साथ किसी बड़ी घटना को अंजाम देने को लेकर अपने गांव नौकाडीह के आस-पास भ्रमणशील है। इसी सूचना पर छात्र एसडीपीओ अविनाश कुमार के नेतृत्व में एक छापेमारी दल का गठन किया गया। छापेमारी टीम ने गांव में अभियान चलाकर इसे गिरफ्तार किया। इस दौरान उन्होंने बताया कि गिरफ्तार नक्सली के पूछताछ के दौरान उसके द्वारा प्रतापपुर थाना क्षेत्र के हारा-नटकईया के जंगलो मे सुरक्षा बलों को निशाना बनाकर प्लांट किए गए दो-दो किलोग्राम के दो शक्तिशाली आईडी केन बम बरामद किये हैं। इसके आलावा 20 इलेक्ट्रॉनिक डेटोनेटर,फ्लैश हेडर व बैट्री भी बरामद किया गया है। एसपी राकेश रंजन ने बताया कि गिरफ्तार नक्सली भाकपा माओवादी नक्सली संगठन में पिछले 12 वर्षों से सक्रिय है और अपने दस्ते के सदस्यों के साथ मिलकर कई बड़ी आगजनी और गोलीबारी जैसी घटनाओं को अंजाम भी दे चुका है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार नक्सली से पूछताछ के बाद उसे न्यायिक अभिरक्षा के लिए जेल भेज दिया गया है।

एसपी राकेश रंजन के कुशल नेतृत्व में चतरा जिला नक्सल मुक्त के कगार पर है । एसपी श्री रंजन चतरा में योगदान लेने के बाद से ही नक्सलियों का कमर तोड़ कर रख दिये है । शीर्ष कमाण्डर से लेकर सक्रिय नक्सलियों को आत्म समर्पण करने के लिए मजबूर कर दिए तथा कई शीर्ष नक्सलि नेता एनकाउंटर में मारे गए ।

बाईट-राकेश रंजन एसपी चतरा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *