लम्बे समय से फरार चल रहा था कुख्यात अपराधी डीसी गुडडू उर्फ मो.इमरान को गिरफ्तार करने दडीएसपी बाराती बनकर हुए शामिल ।।
राष्ट्रीय शान
रांची पुलिस राजधानी को अपराध मुक्त बनाने के लिए सशक्त है ।कोतवाली के जाबांज , साहसी और ऊर्जावान डीएसपी प्रकाश सोय ने अपराधी को पकड़ने के लिए फिल्मी अंदाज में बाराती बनकर कुख्यात अपराधी को गिरफ्तार कर लिया है । बताते चले कि राजधानी रांची में ठीक छह साल पहले गैंगवार में कुख्यात अपराधी सोनू इमरोज की हत्या डेली मार्केट के पास टैक्सी स्टैंड में दिनदहाड़े कर दी गई थी। इस हत्याकांड में शामिल फरार एक अपराधी 6 साल बाद राँची पुलिस के कुशल नेतृत्व का नतीजा है कि हत्थे चढ़ा । प्राप्त जानकारी के अनुसार बीती रात राँची पुलिस के वरीय पुलिस अधिकारी को सूचना मिली थी कि सोनू इमरोज हत्याकांड में शामिल दो अपराधी डीसी गुडडू उर्फ मो.इमरान और मो.शमशेर शादी समारोह में कोलकाता से राँची आया है। सूचना मिलने के बाद वरीय पुलिस अधिकारी के निर्देश पर कोतवाली डीएसपी प्रकाश सोय के नेतृत्व में डेली मार्केट थाना पुलिस और डोरंडा थाना पुलिस ने फिल्मी अंदाज में डोरंडा इलाके के एक मैरिज हॉल में दाखिल हुए। इसी बीच अपराधी भनक लग गई और वहां से भागने लगा लेकिन पुलिस नाटकीय अंदाज में एक अपराधी डीसी गुड्डू उर्फ इमरान को मैरेज हॉल के बाहर मैदान के पास दबोच लिया गया लेकिन इसी बीच दूसरा अपराधी मो शमशेर पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया।
हत्याकांड का आरोपी माे. शमशेर भी डीसी गुड्डू उर्फ मो.इमरान के साथ शादी समाराेह में शामिल हाेने के लिए सोमवार की रात मैरेज हाॅल पहुंचा था। सादे लिबास में मैरेज हाॅल पहुंची पुलिस की टीम काे देखते ही शमशेर स्थिति काे भांप गया और चकमा देते हुए वहां से फरार हाे गया। शमशेर काे भागता देख इमरान भी अलर्ट हाे गया था और भागना चाहा। हालांकि ऐन वक्त पर पुलिस की टीम उसतक पहुंच गई जिसके बाद वह पकड़ा गया। फिलहाल शमशेर की तलाश में पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है।
कोतवाली डीएसपी प्रकाश सोय ने बताया कि सूचना मिली थी कि कुछ अपराधी बंगाल से राँची पहुँचा है।सूचना के आधार पर कार्रवाई की गई। गिरफ्तार अपराधी ने पूछताछ में बताया कि हत्या के बाद वो फरार होकर कोलकाता चला गया और वहीं रहने लगा था। साेनू इमराेज की हत्या करने के बाद मो.इमरान काेलकाता में शरण ले रखा था और वहीं से रंगदारी वसूल रहा था। इस दाैरान पुलिस कई बार निजाम नगर स्थित इमरान के घर छापेमारी की लेकिन वह नहीं मिला। अचानक आरोपी इमरान 6 साल बाद डाेरंडा स्थित मैरेज हाॅल में आयाेजित शादी समाराेह में शामिल हाेने पहुंचा था।जिसके बाद जानकारी मिलते ही पुलिस गिरफ्तार कर ली। हालांकि इमरान पुलिस काे चकमा देकर भागने का पूरा प्रयास किया लेकिन वह सफल नहीं हाे पाया।डेली मार्केट थाना कांड संख्या 46/18,दिनांक 04.11.18, धारा-147,148,149,302, भा.द.वि. 25(1-B)a, 26,27,35 आर्म्स एक्ट का NBW अभियुक्त डीसी गुड्डू उर्फ मो. इमरान, उम्र 35 वर्ष, पिता स्व. मो अमीन, निज़ामनागर, छोटा तालाब, थाना हिंदपीढ़ी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।
मेन रोड में टैक्सी स्टैंड के पास चार नवंबर 2018 को गैंगवार में अपराधी सोनू इमरोज की दिनदहाड़े हत्या हुई थी। इस मामले में करीब 10 युवकों के खिलाफ डेली मार्केट थाने में एफआईआर दर्ज हुई थी। इनकी गिरफ्तारी के लिए राँची पुलिस ने कोर्ट से वारंट लेकर कई अपराधी को गिरफ्तार किया था और कई फरार चल रहा है। हत्याकांड में मो. शमशाद उर्फ चेपटा, मो. शमशेर, मो. गुगुन,छोटू, मो. जाबीर, मो. शम्स तबरेज उर्फ चमरा, कारू लुल्हा, डीसी गुड्डू उर्फ मो इमरान और मो. अरशद शामिल था । इनमें से अधिकांश छोटा तालाब नेजाम नगर के रहने वाले हैं। इनके विरुद्ध मृतक सोनू इमरोज के पिता अब्दुल गफ्फार ने प्राथमिकी दर्ज कराई थी। इस मामले में शमशाद आलम उर्फ चपटा और तबरेज आलम उर्फ चमरा को कोर्ट ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। हत्या के बाद से आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस ने डीसी गुड्डू उर्फ मो इमरान और मो. शमशेर का लोकेशन निकाला था। पश्चिम बंगाल में छिप कर रह रहा था । हत्या के बाद से ये एक बार भी वे अपने घर नहीं आए। पुलिस परिजनों पर दबाव भी बनाया था।