राष्ट्रीय शान
चतरा । लावालौंग थाना क्षेत्र के हेडुम पंचायत स्थित कल्याणपुर गांव का चौकीदार करम गंझू को दबंगई का परवान इस कदर चढ़ा है कि उसने एक गरीब असहाय व्यक्ति को मार-मार कर अधमरा कर दिया। प्रत्यक्ष दर्शियों के अनुसार हेडुम पंचायत के डूमरटांड निवासी 48 वर्षीय महेंद्र गंझू को सोमवार की रात नौ बजे चौकीदार करम गंझू गांव की एक महिला एतवरिया मसोमात के कहने पर अपने सहयोगी सामा गंझू के साथ डूमरटांड़ पहुंचकर महेंद्र गंझू को लाठी डंडे से बेरहमी से पीटना शुरू कर दिया।लगभग एक घंटे तक उसे बेरहमी से पीटने के बाद उसे खींचते हुए गांव से 500 मीटर दूर ले जाकर उसका हाथ व पैर गमछे से बांधकर बुरी तरह पिटाई की। जब महेंद्र बेशुद्ध होकर गिर गया तो वे दोनों आपस में यह कहते हुए की चलो अब यह खत्म हो गया है महेंद्र को गड्ढे में फेंक कर चले गए। महेन्द्र के परिजन उसे ढूंढने गए तो महेंद्र गड्ढे में बेसुद्ध अवस्था में पड़ा मिला । परिजनों ने तत्काल स्थानीय चिकित्सक से उसका इलाज करवाकर बेहतर ईलाज के लिए चतरा सदर अस्पताल लाया गया है । उक्त विषय की सूचना पाकर बीस सूत्री अध्यक्ष छठु सिंह भोगता,मुखिया संतोष राम,गुल्ली गंझू एवं कामाख्या गंझू पीड़ित के घर पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया। इसके बाद आक्रोश व्यक्त करते हुए थाना प्रभारी अविनाश कुमार को इसकी सूचना दी। तत्काल थाना प्रभारी मौके पर पहुंचकर पीड़ित को इलाज के लिए 108 एंबुलेंस से चतरा भेज दिया।वहीं महेंद्र एवं परिजनों के बयान एवं लिखित आवेदन के बाद चौकीदार करम को लेकर थाना आ गए। थाना प्रभारी नें बताया कि आरोपियों के ऊपर एफआईआर दर्ज करते हुए वरीय पदाधिकारी के निर्देशानुसार कानूनी कार्रवाई की जाएगी। गांव वालों के अनुसार एतरवरिया एवं महेंद्र के बीच सरहज नंदोषी का रिश्ता है। दोनों विगत तीन वर्षों से एक ही साथ रह रहे थे। परंतु अचानक सोमवार को एतवरिया करम चौकीदार एवं उसके सहयोगी को शराब पिलाकर उससे यह घटना को अंजाम दिलाया गया ।प्रतिनिधियों एवं परिजनों का कहना है की उक्त आरोपियों पर सख्त से सख्त कानूनी करवाई की जानी चाहिए।