डीएसपी प्रकाश सोय के नेतृत्व में बड़ी कार्रवाई : ड्रग्स माफिया इरफान अंसारी गिरफ्तार, ब्राउन शुगर और नगद बरामद ।।

राँची । राँची पुलिस ने एक बार फिर नशा माफियाओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर अपनी सख्त मंशा जाहिर की है। ऊर्जावान और जुझारू अधिकारी डीएसपी प्रकाश सोय के नेतृत्व में गठित छापामारी टीम ने सुखदेवनगर थाना क्षेत्र के पहाड़ी टोला, इरगु रोड स्थित इरफान अंसारी उर्फ जुबेर आलम के घर पर छापामारी कर भारी मात्रा में ब्राउन शुगर और नगद बरामद किया। गुप्त सूचना के आधार पर वरीय पदाधिकारियों के आदेशानुसार यह छापामारी की गई। कार्रवाई के दौरान पुलिस ने इरफान अंसारी (उम्र 35 वर्ष, पिता तबरेज आलम) के पास से 25 पुड़िया ब्राउन शुगर (कुल वजन 3.11 ग्राम) और ₹33,530 नगद बरामद किया। आरोपी को मौके पर गिरफ्तार कर सुखदेवनगर थाना कांड संख्या-453/25, धारा 21(a)/22 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।

इस ऑपरेशन की खास बात यह रही कि डीएसपी प्रकाश सोय ने त्वरित निर्णय क्षमता और नेतृत्व कौशल का परिचय देते हुए पूरी टीम को सफलतापूर्वक मिशन तक पहुँचाया। स्थानीय लोग व पुलिस विभाग के अन्य अधिकारी भी उनकी इस तत्परता की सराहना कर रहे हैं।

छापामारी टीम में प्रकाश सोय, पुलिस उपाधीक्षक, श्री कृष्णा कुमार साहू, पु०नि० सह थाना प्रभारी, सुखदेवनगर थाना , पु०अ०नि० बजरंग टोप्पो, साक्षर आ0-1563 चन्द्रभानु प्रताप, आ0-1818 मुन्ना लाल गुप्ता, अगरक्षक, आ0-1792 रमेश कुमार यादव, रिजर्व गार्ड, सहित अन्य जवान शामिल थे ।

डीएसपी प्रकाश सोय जैसे अधिकारियों की मौजूदगी से राँची पुलिस को लगातार बड़ी सफलता मिल रही है और नशा कारोबारियों के मनोबल पर चोट पहुँच रही है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *