थानों में लंबित मामलों के शीघ्र निष्पादन और पीड़ितों को न्याय दिलाने की मांग
रांची। राजधानी रांची में सामाजिक सरोकार से जुड़ी संस्था ह्यूमन हेल्पलाइन के एक प्रतिनिधिमंडल ने शुक्रवार को तेजतर्रार व ऊर्जावान कोतवाली डीएसपी प्रकाश सोय से मुलाकात की। यह भेंट शिष्टाचार के साथ-साथ जनहित से जुड़ी कई महत्वपूर्ण विषयों पर केंद्रित रही। प्रतिनिधिमंडल ने संस्था द्वारा चलाए जा रहे जनकल्याणकारी एवं मानवाधिकार पर आधारित कार्यों की जानकारी डीएसपी को दी और उनसे अपेक्षा जताई कि थाना स्तर पर आने वाली आम जनता की समस्याओं का त्वरित और निष्पक्ष समाधान सुनिश्चित किया जाए।
प्रतिनिधियों ने बताया कि कई बार थानों में मामले दर्ज होने के बावजूद कार्रवाई में देरी होती है, जिससे पीड़ितों को न्याय मिलने में बाधा आती है। संगठन का मानना है कि त्वरित पुलिस कार्रवाई न केवल पीड़ितों को राहत पहुंचाती है, बल्कि समाज में कानून के प्रति भरोसा भी बढ़ाती है।
इस दौरान झारखंड उच्च न्यायालय के अधिवक्ता धनंजय कुमार सिंह भी उपस्थित रहे, जिन्होंने कानूनी पहलुओं को लेकर आवश्यक सुझाव रखे। प्रतिनिधिमंडल में ह्यूमन हेल्पलाइन के अध्यक्ष सत्यजीत कुमार, महासचिव सत्येंद्र प्रसाद सिंह, उपाध्यक्ष जितेंद्र कुमार सिंह, राहुल अग्रवाल, सोनू कुमार, कुंदन वर्मा, शाहिद आलम और मोहम्मद ज़ाकिर हुसैन सहित अन्य सदस्य शामिल थे।
प्रतिनिधियों ने यह भी अनुरोध किया कि मानवाधिकार से जुड़े मामलों में विशेष संवेदनशीलता बरती जाए और थानों में कार्यरत पुलिसकर्मियों को समय-समय पर इस संबंध में प्रशिक्षित भी किया जाए। ह्यूमन हेल्पलाइन ने भविष्य में भी प्रशासन के साथ समन्वय बनाकर कार्य करते हुए समाज के अंतिम व्यक्ति तक न्याय पहुंचाने की दिशा में सहयोग देने का आश्वासन दिया।