सीएसआर योजना के तहत 18 महिलाओं को मिलीं सिलाई मशीनें
चतरा । टंडवा एनटीपीसी नॉर्थ कर्णपुरा सुपर थर्मल पावर प्रोजेक्ट ने अपने कॉर्पोरेट सामाजिक दायित्व (CSR) के तहत महिलाओं के सशक्तिकरण की दिशा में एक सराहनीय कदम उठाया है। परियोजना से प्रभावित राहम गांव की 18 महिलाओं को सिलाई मशीनें प्रदान की गईं, जिससे वे स्वरोजगार की ओर कदम बढ़ा सकेंगी।
इस पहल का नेतृत्व राहुल कुमार, कार्यपालक (भूमि अधिग्रहण / पुनर्वास एवं पुनर्स्थापन / सीएसआर) ने किया। उन्होंने बताया कि इसका उद्देश्य ग्रामीण महिलाओं को आजीविका का साधन उपलब्ध कराना और उन्हें आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाना है। सिलाई मशीनें प्राप्त करने वाली महिलाओं को जल्द ही सिलाई एवं डिजाइनिंग का प्रशिक्षण भी दिया जाएगा, जिससे वे अपने कौशल को विकसित कर घरेलू आय में वृद्धि कर सकें।
एनटीपीसी नॉर्थ करणपुरा का यह प्रयास न केवल महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देगा, बल्कि स्थानीय स्तर पर छोटे-छोटे उद्यमों को भी प्रोत्साहन मिलेगा। इससे न सिर्फ परिवारों की आर्थिक स्थिति मजबूत होगी, बल्कि ग्रामीण समुदाय में भी विकास की एक नई लहर आएगी।
एनटीपीसी प्रबंधन ने विश्वास जताया कि ऐसे प्रयास भविष्य में भी जारी रहेंगे और ग्रामीण क्षेत्रों में सतत विकास एवं सामाजिक उत्तरदायित्व की भावना को मजबूत करेंगे। इस आशय की जानकारी NTPC नार्थ कर्णपुरा PRO मोहिनी कुमारी ने दी ।