शांति भंग करने वालों को किसी भी कीमत पर नहीं बख्शा जाएगा: थाना प्रभारी

ईद और रामनवमी को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित

कान्हाचट्टी (चतरा): चतरा एसपी विकास पांडेय के निर्देश पर राजपुर थाना परिसर में बुधवार को ईद और रामनवमी पर्व को देखते हुए शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता कान्हाचट्टी सीओ मनोज कुमार गोप ने की, जबकि संचालन थाना प्रभारी संदीप कुमार गुप्ता ने किया। इस अवसर पर बीडीओ सुनील प्रकाश और प्रखंड प्रमुख इंदु देवी मुख्य रूप से उपस्थित थे।

बैठक में प्रशासनिक पदाधिकारियों ने ग्रामीणों से रामनवमी पूजा और जुलूस की तैयारियों को लेकर विस्तृत जानकारी ली। सीओ मनोज कुमार गोप और थाना प्रभारी संदीप कुमार गुप्ता ने क्षेत्रवासियों से ईद और रामनवमी का पर्व शांति और सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने की अपील की। उन्होंने स्पष्ट कहा कि त्योहार के दौरान किसी भी तरह की अशांति फैलाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

अखाड़ों को भोलेंटियर्स नियुक्त करने और जुलूस की अनुमति लेने के निर्देश

थाना प्रभारी संदीप कुमार गुप्ता ने सभी पूजा समितियों से अपील की कि वे अपने-अपने अखाड़ों में भोलेंटियर्स नियुक्त करें और जुलूस व रूट मार्ग से संबंधित आवेदन थाना में जमा करें। उन्होंने कहा कि यह आवश्यक है ताकि जुलूस के दौरान कोई अप्रिय घटना न हो और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जा सकें।

भड़काऊ गाने बजाने पर रहेगी सख्त निगरानी

बैठक में प्रशासनिक अधिकारियों ने स्पष्ट निर्देश दिए कि रामनवमी के जुलूस के दौरान भड़काऊ गाने नहीं बजाए जाएंगे। डीजे की आवाज सीमित रखी जाएगी और सिर्फ भक्ति गीत बजाने की अनुमति होगी। प्रशासन ने कहा कि धार्मिक आयोजनों में किसी भी तरह की उत्तेजक गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

सोशल मीडिया पर भ्रामक खबरें फैलाने वालों पर होगी कार्रवाई

बैठक में सोशल मीडिया पर अफवाह और भ्रामक खबरें फैलाने वालों को कड़ी चेतावनी दी गई। सीओ और थाना प्रभारी ने कहा कि अगर कोई व्यक्ति सोशल मीडिया पर भ्रामक पोस्ट करता है या किसी तरह की अफवाह फैलाने की कोशिश करता है, तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

ग्रामीणों ने प्रशासन को दिया सहयोग का आश्वासन

बैठक में उपस्थित स्थानीय लोगों, जनप्रतिनिधियों और समाजसेवियों ने प्रशासन को रामनवमी और ईद का पर्व शांति और भाईचारे के साथ मनाने का वादा किया।

इस मौके पर प्रखंड प्रमुख इंदु देवी, मुखिया सुप्रिया कुमारी, अंचला कुमारी, छोटू सिंह, आफताब हुसैन, घनश्याम पासी, मुखिया प्रतिनिधि बद्री दांगी, अमित साहू, उपमुखिया बबलू केशरी, अमित केशरी, भाजपा मंडल अध्यक्ष जितेंद्र सिंह, संतोष वर्मा, विनय सिन्हा, राजेश दास, दिलीप सिंह, प्रमोद सिंह, कमांडो रजक समेत सैकड़ों लोग बैठक में शामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *