राष्ट्रीय शान
कान्हाचट्टी । राजपुर थाना क्षेत्र में बढ़ते जमीन विवाद मामलो का निपटारा के लिए अंचलाधिकारी ने शुक्रवार को अपने कार्यालय में जनता दरबार लगाया । जनता दरबार के माध्यम से अंचलाधिकारी ने मदगड़ा,डुमरी बाराबागी , तुलबुल, दुल्हा सहित अन्य गांव में चल रहे जमीन विवाद संबंधी मामलों पर सुनवाई की गई। जिसमें बसंत सिंह व नागेश्वर सिंह को एक पखवाड़े का समय दिया गया। वहीं अन्य मामलों में विवादों से रूबरू होते हुए जल्द से जल्द जांच पड़ताल कर उसका समाधान करने की बात कही गई। जिन व्यक्तियों का कोर्ट संबंधी मामला अधीन है । उन मामलों पर कोर्ट के आदेश तक विचार नहीं किए जाने की बात कही गई। इस मौके पर अंचल कर्मी सीआई मौजूद रहे ।