राष्ट्रीय शान
मयूरहंड(चतरा) । प्रखंड सभागार में मंगलवार को मनरेगा संचालित योजनाओं की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता बीडीओ साकेत कुमार सिन्हा व संचालन बीपीओ राजीव कुमार सिंह ने किया। बैठक में रोजगार सेवक,कनीय अभियंता एवं बीएफटी मुख्य रुप से उपस्थित हुए। बीडीओ ने पंचायत वार संचालित मनरेगा योजनाओं की समीक्षा की और संबंधित कर्मियों को आवश्यक निर्देश दिया। समीक्षा के दौरान बीडीओ ने पोटो हो खेल मैदान को जल्द से जल्द निर्माण कार्य पूर्ण करने,बिरसा सिचाई कूप क्रियान्वयन करने,लंबित योजनाओं को जिओ टैग कर बंद करने के अलावा प्रधानमंत्री आवास में डिमांड करने का निर्देश दिया। बीपीओ ने सभी रोजगार सेवक को प्रखंड क्षेत्र में बिरसा सिचाई कूप प्राप्त लक्ष्य 80 लाभुकों को चयन कर क्रियान्वयन करने का निर्देश दिया। वहीं बैठक में अनुपस्थित रहने वाले फुलांग पंचायत के रोजगार सेवक शंम्भु प्रसाद को स्पष्टीकरण किया गया है ।