कान्हाचट्टी । जिला खनन पदाधिकारी अवैध खनन को रोकने के लिये लगातर करवाई कर रही है । वही अवैध खनन एवं परिवहन के खिलाफ प्रखंड प्रशासन फिर एक बार सख्त हुआ है। इस संबंध में पत्रकारों से बात करते हुए सीओ प्रमोद कुमार ने कहा कि प्रखंड में अवैध खनन एवं परिवहन के खिलाफ फिर एक बार संयुक्त छापेमारी अभियान चलाया जाएगा ।सीओ प्रमोद कुमार ने कहा कि अवैध खनन करते हुए कोई भी ट्रैक्टर ( वाहन ) मालिक ड्राइवर या बिना नंबर प्लेट का वाहन पकड़ा जाएगा तो वैसे लोगों के खिलाफ विधी संवत कार्रवाई करते हुए उन्हे जेल भेजा जाएगा । उन्होंने आम जनता से अपील कर कहा कि अवैध खनन करने वालों की गुप्त सूचना प्रखंड प्रशासन को दे उनका नाम गुप्त रखा जाएगा ताकि वैसे लोगों के खिलाफ प्रखंड प्रशासन कार्रवाई कर सके। ताकि अवैध खनन पर रोक लगाया जा सके। बिना नंबर के चलने वाले ट्रैक्टर पर भी शक्त रूख अपनाया गया है । बिना नंबर प्लेट के चलने वाली गाड़ियों को पकड़े जाने पर जिला परिवहन पदाधिकारी को सौंप दिया जाएगा । ताकि वैसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई हो सके । यह कार्यवाही उपायुक्त व जिला खनन पदाधिकारी के आदेश पर किया जा रहा है ।
Related Posts
नए साल में पर्यटकों के घूमने के लिए रांची में ये हैं 21 सबसे खूबसूरत जगह
राष्ट्रीय शान रांची : नव वर्ष 2024 के आगमन की तिथि नजदीक आने के साथ ही पर्यटन स्थलों पर लोगों…
काश्मीर की वादियों से कम नहीं चतरा का तमासिन जलप्रपात
नव वर्ष पर उमड़ती है सैलानियों की भारी भीड़ राष्ट्रीय शान चतरा : जिले के कानहाचट्टी प्रखंड में स्थित तमासीन…
उपायुक्त समेत सभी कार्यालय के पदाधिकारियों/ कर्मियों ने लिया संविधान के अनुपालन का संकल्प
उपायुक्त अबु इमरान ने संविधान के उद्देशिका को पढ़कर पदाधिकारियों व कर्मियों को संविधान के अनुपालन का दिलाया संकल्प चतरा…