राष्ट्रीय शान
रांची/ सिमडेगा । सिमडेगा जिला प्रशासन के द्वारा रविवार को जिले के डिप्टीटोली में बने वृद्धा आश्रम की शुरुवात की गई। वृद्धाश्रम मेंअसहाय बुजुर्गों को संरक्षण देते हुए हर तरह की सुविधा प्रदान की जायेगी। उपायुक्त अजय कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक सौरभ कुमार, अपर समाहर्ता अमरेंद्र कुमार सिन्हा,जिला सांसद प्रतिनिधि, सुशील श्रीवास्तव, राज्यसभा सांसद प्रतिनिधि , उपेन्द्र श्रीवास्तव, विधायक प्रतिनिधि सिमडेगा, संतोष कुमार सिंह, विधायक प्रतिनिधि कोलेबिरा, मो० शमी आलम द्वारा संयुक्त रूप से डिप्टीटोली दुर्गा पूजा विसर्जन तालाब के पास बने वृद्धाश्रम (वरिष्ठ नागरिक गृह) का दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन किया गया। इस दौरान सभी अतिथियों को शौल ओढ़कर सम्मानित किया गया।
मौके पर उपायुक्त ने कहा कि वर्तमान सामाजिक परिवेश में लोगों के बच्चे काम करने बाहर चले जाते हैं तब घर पर उनके बुजुर्ग माता पिता अकेले रह जाते हैं। साथ हीं उन्होंने बताया की बुजुर्गों की जनसंख्या भी पहले की अपेक्षा काफी बढ़ गई है। 2011 की जनसंख्या गणना के अनुसार देश में बुजुर्गों की जनसंख्या लगभग साढ़े 08 करोड़ के करीब पहुंच गई है। जो 2032 तक साढ़े 18 करोड़ के करीब पहुंच जाने की उम्मीद है। जिसको देखते हुए भारत सरकार की सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय ने आश्रय विहीन बुजुर्गों को संरक्षण प्रदान करने के लिए वृद्धा आश्रम की शुरुवात की है। उन्होंने भगवान गणेश का उदाहरण देते हुए माता पिता को हीं संसार मानने वाले आदर्श अपनाने की बात कही।उन्होंने कहा कि महानगरों की अपेक्षा सिमडेगा और इसके आसपास के जिलों में लोग अपने बुजुर्गों को साथ हीं रखते हैं, जो अच्छी बात है। उन्होंने कहा कि केंद्र की सामाजिक न्याय एवम अधिकारिता मंत्रालय और राज्य सरकार की महिला बाल विकास और सामाजिक सुरक्षा विभाग के निर्देश पर सिमडेगा में वृद्धा आश्रम की शुरुवात की गई है। यहां निराश्रित बुजुर्गों को निशुल्क रखा जायेगा और उनकी देखभाल की जाएगी।
वही पुलिस अधीक्षक सौरभ ने वर्तमान सामाजिक परिप्रेक्ष्य में वृद्धा आश्रम को एक सामाजिक जरूरत बताया। उन्होंने कहा कि यहां सिर्फ निराश्रित ही नहीं वैसे बुजुर्ग भी रह सकते हैं जिनके बच्चे बाहर उनसे दूर नौकरी पर हैं और वे बिल्कुल अकेले हैं। इसके बाद डीसी एसपी सहित उपस्थित अधिकारी और जनप्रतिनिधियों ने पूरे आश्रम का निरीक्षण भी किया और उन्होंने आश्रम के केयरटेकर को बुजुर्गों को अच्छी सुविधा देने का निर्देश दिया।उपायुक्त सहित अतिथियों द्वारा वृद्धाश्रम में रह रहे बुजुर्गो के बीच दैनिक उपयोग हेतु विभिन्न जरूरत की सामग्री व वस्त्र का वितरण किया गया। सुविधाओं की बात करें तो इस ओल्ड एज होम में बुजुर्गों के लिए निःशुल्क आवास, भोजन, कपड़े, बिस्तर, मनोरंजन करने के उपाय के साथ साथ स्वास्थ्य सेवा आदि सुविधाएं उपलब्ध करायी गयी है । मौके पर नजारत उपसमाहर्ता -सह- समाज कल्याण पदाधिकारी राजेन्द्र प्रसाद सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी महेंद्र छोटन उराॅंव, सीडीपीओ सिमडेगा, प्रदीप केशरी, एसडीजेएम मंजीत कुमार एवं अन्य उपस्थित थे।