सरकार पूरी तरीके से उन सभी मुद्दों पर जवाब देने को तैयार : हेमन्त सोरेन
राष्ट्रीय शान
रांची । झारखंड विधानसभा का शीतकालीन सत्र कल से शुरू हो रहा है। सत्र के सफल संचालन को लेकर विधानसभा अध्यक्ष रविंद्र नाथ महतो की अध्यक्षता में विधायक दल की बैठक हुई। बैठक में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, संसदीय कार्य मंत्री आलमगीर आलम प्रतिपक्ष के नेता अमर कुमार बावरी, मंत्री सत्यानंद भोक्ता, विधायक विनोद सिंह और लंबोदर महतो उपस्थित रहे।विधायक दल की बैठक के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि इस बात की खुशी है कि आज सदन को नेताप्रतिपक्ष भी मिला है। मुख्यमंत्री ने उम्मीद जताते हुए कहा कि सत्र के दौरान राज्य के विषयों को और आम नागरिकों की समस्याओं को सदन में रखा जाएगा।
बैठक के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि शीतकालीन सत्र कल से शुरू हो रहा है । इस अवसर पर अध्यक्ष जी के साथ सभी विधायकों का विधायक दल के नेताओं के साथ बैठक होता है उसके अनुरूप आज हम लोगों ने बैठक की और आज खुशी की बात यह है कि आज सदन को नेता प्रतिपक्ष भी मिला है । आशा करते हैं कि सत्र में जो राज्य के विषय हैं और जो लोकतंत्र का सबसे मजबूत और सबसे बड़ा मंदिर आम नागरिक का समस्या है उन बातों को रखा जाएगा । सरकार पूरी तरीके से उन सभी मुद्दों पर जवाब देने को तैयार है । संसद में कल हुई घटना पर मुख्यमंत्री ने कहा स्पीकर साहब ने इस विषय को संज्ञान में लिया है ।