बढ़ते ठण्ड को देखते हुए उपायुक्त ने कम्बल व साड़ी धोती का किया वितरण , ठंड से ठिठुरते बिरहोर को कंबल के रूप में मिल रही है जिंदगी
राष्ट्रीय शान
चतरा । मनुष्य जीवन की सार्थकता तब है, जब वह गरीब और असहायों की सेवा करें और मानव जीवन का यही सबसे बड़ा कर्तव्य है। जो लोग ऐसा करते हैं, वे इंसानियत की मिसाल पेश करते हैं यहीं नहीं जीवन का सच्चा अर्थ गरीब व जरूरतमंद को मदद करना होता है। यह सब सार्थक किया है चतरा जिले के उपायुक्त अबू इमरान ने मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम 2024 के तहत चल रहे कार्यों को लेकर गिद्धौर प्रखंड, चतरा प्रखंड एवं पत्थलगडा प्रखंड का निरीक्षण करने निकले थे । निरीक्षण के बाद उन्होंने बिरहोर बस्ती में लगाये गये शिविर का निरीक्षण किया तथा बिरहोर परिवारों के बीच कंबल, धोती एवं साड़ी का वितरण किया । डाकिया योजना के तहत राशन वितरण किया गया । बिरहोर परिवारों का शत-प्रतिशत मतदाता सूची में समावेश को यकीनी बनाने का दिया निर्देश। बिरहोर परिवारों को समुचित स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराने को कहा । उपायुक्त के इस सराहनीय पहल से आदिमजनजाति के परिवार काफी खुश हुए और उपायुक्त को दुवाएं दी ।
मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2024 के तहत बिरहोर एवं आदिम जनजाति समुदाय के लोगों को मतदाता सूची में शामिल करने के लिए विशेष शिविर का आयोजन किया गया. इसको लेकर आज जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त चतरा अबू इमरान ने चतरा प्रखंड के चटनियां गांव का दौरा कर कैंप का निरीक्षण किया । सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं बी.एल.ओ. से अब तक भरे गए फॉर्म 6 की विस्तृत जानकारी प्राप्त किया। बढ़ती ठंड को देखते हुए उन्होंने बिरहोर परिवारों के बीच कंबल का वितरण किया ।
उपायुक्त ने बिरहोर परिवारों के स्वास्थ्य जांच के लिए प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी द्वारा आयोजित स्वास्थ्य जांच शिविर की समीक्षा की । उन्होंने शिविर में उपलब्ध दवाओं की जांच की तथा निर्देश दिया कि शिविर में शत-प्रतिशत बिरहोर परिवारों का स्वास्थ्य जांच करें तथा जांच के दौरान यदि ऐसे मरीज मिलते हैं जिनका इलाज शिविर में नहीं हो सकता है, तो उन्हें तुरंत उचित इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर करें। बिरहोर परिवार का समुचित इलाज कराना सुनिश्चित करें। इसके बाद वे गिद्धौर प्रखंड के जपुआ बिरहो टोला पहुंचे और नये मतदाताओं को जोड़ने के लिए बीएलओ द्वारा किये जा रहे कार्यों की विस्तृत जानकारी ली । साथ ही उन्होंने बिरहोर परिवारों के बीच कंबल का वितरण किया ।
उपायुक्त ने पत्थलगडा प्रखंड के बरवाडीह पंचायत के शीतलपुर बिरहोर टोले का दौरा कर मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2024 के तहत किये जा रहे कार्यों का निरीक्षण किया. निरीक्षण के बाद उन्होंने बिरहोर परिवारों के बीच कंबल एवं धोती साड़ी योजना के तहत धोती एवं साड़ी का वितरण किया