सुहागिन महिलाओं के द्वारा पति की लंबी आयु के लिए रखा जानेवाला करवाचौथ का व्रत इस बार 1 नवंबर को रखा जाएगा. सुहागिन महिलाएं इस दिन चांद की पूजा कर अपने पति की लंबी आयु और धन-समृद्धि की प्राप्ति के लिए निर्जला उपवास रखती हैं. इस दिन महिलाएं चांद को देखने के बाद पति के हाथों से जल ग्रहण कर इस व्रत का पारण करती हैं.
इस व्रत में महिलाओं को काला वस्त्र धारण नहीं करना चाहिए. इस दिन महिलाओं को सोना भी नहीं चाहिए. इसके अलावा कुछ ऐसी चीजें भी हैं जिसे हर स्त्री को खरीदना चाहिए. ऐसे में महिलाओं को चंद्रमा से संबंधित वस्तुएं जैसे बिछिया की खरीददारी जरूर करनी चाहिए. इससे कुंडली में चंद्रमा मजबूत होता है. साथ ही जीवन में पति के साथ मधुरता बनी रहती है.