इस अहर्ता में भाजपा प्रत्याशी कालीचरण सिंह को जनता ने दिया पहला स्थान
चतरा । चतरा संसदीय क्षेत्र में आगामी 20 मई को संपन्न होने वाले चुनाव को लेकर राष्ट्रीय पार्टी से लेकर कई निर्दलीय उम्मीदार चुनाव मैदान में उतरे है । काफी लम्बे समय से स्थानीय लोकसभा उम्मीदवार की मांग को पूरा करने के लिए सिटिंग सांसद का टिकट काटकर स्थानीय उम्मीदवार कालीचरण सिंह को भाजपा ने मौका दिया है । जिनका जीवन काफी संघर्ष से भरा रहा है । भाजपा से भाग्य आजमा रहे कालीचरण सिंह को एक तरफ जनता का पूरा समर्थन प्राप्त हो रहा है तो वहीं दूसरी ओर इनके निकटतम प्रतिद्वंदी इनका जलवा को देख कर अभी से ही घबराकर इनके विरूद्ध हर हथकंडा अपनाने में लगे हुए हैं।
भाजपा प्रत्यासी कालीचरण सिंह का कहना है कि भाजपा सिद्धांतों और आदर्शों पर आधारित पार्टी है । मोदी जी ने जिस तरह देश हित मे काम किये है , उन कार्यो से प्रभावित होकर संसदीय क्षेत्र में हर वर्ग का भरपूर समर्थन मिल रहा है । । प्रधानमंत्री के सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण के मंत्र पर 20 मई को चतरा संसदीय क्षेत्र में होने वाले मतदान के दिन जनता मुहर लगाकर भारी मतों से विजय बनाएगी ।
भाजपा प्रत्यासी के नामांकन में उमड़ा जनता का हुजूम
26 अप्रैल को भाजपा प्रत्यासी कालीचरण सिंह ने अपना नामांकन दाखिल किया। नामांकन के दिन बाबा घाट में जनता का हुजूम उमड़ा , जय श्री राम और भाजपा के नारों की गूंज के बीच उनका भव्य जुलूस यादगार बन गया। चिलचिलाती धूप में भी भाजपा युवा मोर्चा और महिला मोर्चा कार्यकर्ता पूरी ऊर्जा, उत्साह से नामांकन जुलूस में शामिल रहे । भाजपा प्रत्याशी कालीचरण सिंह ने कहा कि यह पहला चुनाव है जब देश की जनता ने अपना फैसला पहले ही सुना दिया है। नामांकन के बाद कालीचरण सिंह चतरा संसदीय क्षेत्र का, लगातार भ्रमण कर जनता से आशीर्वाद ले रहे ही । इस दौरान जगह-जगह उनके जोरदार स्वागत का सिलसिला जारी है ।