भाजपा हैट्रिक तो कांग्रेस वापसी के लिए प्रचार में झोंकेंगी पूरी ताकत, 20 मई को मतदान
चतरा/लातेहार । सरकार की योजनाएं ही नहीं बल्कि आमजनों से जुड़कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश को आज एक नई ऊंचाई पर पहुंचाया हैं। स्वच्छता अभियान, जल संरक्षण, पौधारोपण अभियान, मन की बात समेत कई कार्यक्रमों की माध्यम से प्रधानमंत्री मोदी जनता से सीधे जुड़े हैं। इसकी वजह से आज देश ही नहीं विदेशों में भी पीएम मोदी की बातों को लोग गौर से सुनते है। जब युक्रेन और रूस का युद्ध शुरू हुई तो हमारे देश के हजारों युवा युक्रेन में फंसे हुए थे । यह मोदी का ही नेतृत्व था ,जो दोनों देशों के बीच वार्ता करके कुछ समय के लिए युद्ध रोका गया और हमारे देश के भविष्य युवाओं को सुरक्षित अपने देश वापस लाया गया । यह शक्ति ना ही अमेरिका के राष्ट्रपति बाईडेन में था । और ना ही चीन के राष्ट्रपति जिनपिंग में। उक्त बातें रविवार को भाजपा के क्षेत्रीय संगठन मंत्री नरेंद्रनाथ त्रिपाठी लातेहार जिला मुख्यालय के मोंगर गांव में आयोजित पथ सभा कार्यक्रम में बोल रहे थे। आगे उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में देश समग्र विकास की राह पर है। तीसरी बार भी देश में भाजपा की सरकार बनने जा रही है। इस बार पीएम मोदी ने नारा दिया है भाजपा 400 पार, जिसे आप सभी के बहुमूल्य वोट से आसानी से हासिल किया जायेगा। अब तक मोदी सरकार की विदेश नीति की पूरी दुनिया ने सराहना की है।
पथसभा का अध्यक्षता प्रमोद प्रसाद ने किया। संचालन पूर्व पंचायत समिति सदस्य पिंटू रजक ने किया धन्यवाद ज्ञापन अजय प्रसाद ने की। सभी मोगर पंचायत के सातों बुथ के संयोजक सह संयोजक को नागेंद्र त्रिपाठी ने स्वागत किया और सभी से अपील की है कि 20 मार्च को देश के लिए भारत के विकास के लिए, शांति व्यवस्था के लिए, कमल फूल छाप में वोट दें। सभी शक्ति केंद्र के लोगों ने कहा कि मोगर सदैव से 100 में 90% वोट देश के रक्षा के लिए, गांव के विकास के लिए, हम लोग वोट देते आए हैं। अबरी बार हम लोग 95% से ऊपर वोट भाजपा को मिलेगा। चतरा संसदीय क्षेत्र में काफी लम्बे समय से स्थानीय प्रत्याशी की मांग को ध्यान में रखते हुए देश की सबसे बड़ी पार्टी भाजपा ने बेदाग छवि व कर्मठ स्थानीय नेता कालीचरण सिंह को उम्मीदवार बनाया है । इनकी उम्मीदवारी से पूरे संसदीय क्षेत्र की जनता काफी खुश है ।
कार्यक्रम में लातेहार जिला प्रभारी मुकेश निरंजन सिन्हा, जिलाध्यक्ष पंकज सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष हरिकृष्णा सिंह, लातेहार विधानसभा संयोजक प्रकाश राम,प्रखंड मंडल चुनाव प्रभारी शीतल रामदास, कल्याणी पाण्डेय, पुणम देवी, रामदेव सिंह, सीतामणी तिर्की, संतोष यादव, मुकेश पाण्डेय, बंशी यादव, नागमणी, विजय गुप्ता,इन्द्रजीत, लालू प्रसाद, पिन्टू रजक, उप प्रमुख राजकुमार प्रसाद, राजीव रंजन पाण्डेय अमित कुमार सहित सैकड़ों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ता और आम लोग मौजूद रहे।