राष्ट्रीय शान
रांची । नई सरकार गठन के पश्चात विधानसभा में विश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग की प्रक्रिया की गयी । चंपई सोरेन की सरकार ने 47 मत हासिल विश्वास मत जीत लिया । विश्वास मत के विपक्ष में 29 वोट पड़े हैं । वही सरजू राय ना पक्ष में और न विपक्ष में वोटिंग किए । निर्दलीय विधायक सरजू राय तटस्थ रहे । सत्ता पक्ष के एक विधायक रामदास सोरेन बीमार होने की वजह से सदन की कार्रवाई में हिस्सा नहीं लिया । इसके बाद स्पीकर ने सदन की कार्यवाही 6 फरवरी सुबह 11 बजे तक स्थगित कर दी ।
सोमवार के विशेष सत्र में पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी शामिल हुए थे। इस दौरान हेमंत सोरेन ने मीडिया से किसी भी तरह की कोई बात नहीं की और सीधा अंदर चले गए थे। इस दौरान उनका बॉडी लैंगवेज आत्मविश्वास से भरा दिख रहा था क्योंकि उनको भी पता है कि उनके पास पूर्ण बहुमत है और आज चंपई फ्लोर टेस्ट में पास भी होंगे। गौरतलब है कि हेमंत सोरेन ने 2 फरवरी को झारखंड के मुख्यमंत्री के रुप में शपथ लिया था। इसके साथ ही उन्हें 5 फरवरी को अपनी बहुमत साबित करनी थी।