राष्ट्रीय शान
रांची: झारखंड में पिछले तीन दिनों से राजनीतिक सर गर्मी का पारा लगातार बढ़ते ही जा रहा है एक तरफ जहां बीती रात पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इस्तीफा दे दिया तो वहीं अब तक दूसरे मुख्यमंत्री या सरकार को लेकर अब तक कोई स्टैंड क्लियर राजभवन से नहीं हुआ है । हालांकि गठबंधन दल के द्वारा लगातार बहुमत साबित करने को लेकर टाइम मांगा जा रहा है और दावे पेश किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में शाम 5:30 बजे चंपई सोरेन के नेतृत्व में गठबंधन के पांच विधायकों ने राजपाल से मुलाकात की और अपनी बहुमत साबित करने को लेकर सरकार बनाने को लेकर दावे पेश किया । हालांकि राजभवन से अभी कोई क्लियर स्टेटमेंट नहीं लिया गया है शुक्रवार पर सारी बातें फेंक दी गई है ।राज्यपाल से मिलकर बाहर निकलने वाले विधायक विनोद सिंह ने कहा है की स्थिति जस की तस बनी हुई है। राज्यपाल से मुलाकात कर हमने अपने सारे आंकड़े और बातों से अवगत करा दिया है हमारे पास कुल 47 विधायकों की संख्या है जो सरकार बनाने के लिए काफी है । ऐसे में अब सारी निगाहें शुक्रवार को राजभवन में टिकी हुई है कि राजभवन के तरफ से गठबंधन दल को क्या कुछ निर्देश मिलता है या फिर कब उन्हें दोबारा बुलाया जाता है। गूरूवार को राजधानी रांची मे राजनीतिक धुंध के साथ मौसम अचानक करवट ले ली है दिन भर धुंध छाया रहा । मौसम के धुन्ध से ज्यादा राजनीतिक धुन्ध हटने का लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे है ।