अपराधियों के लिए काल बने SSP राकेश रंजन , आलोक गिरोह के दो शातिर सदस्य गिरफ्तार ।।

अवैध कारबाइन, पिस्टल, जिंदा गोली, राउटर एवं अन्य सामान बरामद ।।

संजीत मिश्रा/शाहिद आलम

रांची । वरीय पुलिस अधीक्षक, राँची राकेश रंजन को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि आलोक गिरोह के सक्रिय सदस्य अवैध हथियारों के साथ मैक्लुस्कीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत डेगा-डेगी नदी के पास स्थित ईंट भट्ठा क्षेत्र में लेवी वसूलने तथा किसी गंभीर वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं। गिरोह के सदस्यों ने लेवी की राशि लेने के लिए कई ईंट भट्ठा मालिकों को उक्त स्थल पर बुलाया था।

सूचना के सत्यापन एवं त्वरित कार्रवाई हेतु वरीय पुलिस अधीक्षक, राँची के निर्देश पर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) के नेतृत्व में पुलिस उपाधीक्षक खलारी के नेतृत्व में एक विशेष छापामारी टीम गठित की गई। इस टीम में थाना प्रभारी खलारी, थाना प्रभारी मैक्लुस्कीगंज एवं थाना प्रभारी बुढ़मू सहित सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।

टीम द्वारा गुप्त रूप से स्थल के आसपास एम्बुश लगाकर निगरानी की जा रही थी। इसी दौरान जागृति विहार की ओर से एक मोटरसाइकिल पर सवार दो संदिग्ध व्यक्ति पहुंचे। उनके व्यवहार पर संदेह होने पर पुलिस ने घेराबंदी की, जिसके बाद दोनों को पकड़ लिया गया।

गिरफ्तार अपराधकर्मियों की पहचान प्रभात कुमार राम (ग्राम तरवा अगरटांड़, थाना पिपरवार, जिला चतरा) और संजय कुमार दास (ग्राम चट्टी नदी, थाना मैक्लुस्कीगंज, जिला राँची) के रूप में की गई। तलाशी के दौरान प्रभात कुमार राम के पास से 09 एमएम की लोडेड कारबाइन, जबकि संजय कुमार दास के पास से लोडेड देशी पिस्टल एवं अन्य आपत्तिजनक सामान बरामद किए गए।

पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि आलोक उर्फ राहुल तुरी के पुलिस मुठभेड़ में मारे जाने के बाद गिरोह का संचालन जेल में बंद अपराधी आकाश करमाली द्वारा मो. राजन के नाम से किया जा रहा था। यह गिरोह क्षेत्र के व्यवसायियों, ठेकेदारों, ईंट भट्ठा मालिकों और कोयला कारोबारियों से फोन पर धमकी देकर लेवी वसूलने का काम करता है।

गिरफ्तार प्रभात कुमार राम ने पूछताछ में बताया कि उन्होंने एक लूटी हुई मोटरसाइकिल को कोनका जंगल में छिपा रखा है। पुलिस टीम उसे बरामद करने पहुंची, तभी प्रभात कुमार राम ने एक पुलिस पदाधिकारी की सरकारी पिस्टल छीनकर भागने की कोशिश की और पुलिसकर्मियों पर दो फायर झोंक दिए। जवाबी कार्रवाई में आत्मरक्षार्थ पुलिस द्वारा की गई फायरिंग में उसके पैर में गोली लगी। घायल अवस्था में उसे अभिरक्षा में लेकर रिम्स, राँची में इलाज हेतु भेजा गया।

गिरफ्तार अपराधियों की पहचान प्रभात कुमार राम पिता महेंद्र दास, ग्राम तरवा अगरटांड़, थाना पिपरवार, जिला चतरा एवं संजय कुमार दास पिता स्व. डॉ. रवि कुमार दास, ग्राम चट्टी नदी, थाना मैक्लुस्कीगंज, जिला राँची के रूप में की गई है। इनके पास से पल्सर मोटरसाइकिल (JH01FB-2180), 09 एमएम की एक देशी कारबाइन, 09 एमएम की एक देशी पिस्टल, 10 जिंदा गोली, एक खाली मैगजीन, एक राउटर, चार मोबाइल फोन तथा “आलोक गिरोह” लिखा हुआ एक पर्चा बरामद किया गया। गिरफ्तार अपराधी प्रभात कुमार राम का आपराधिक इतिहास भी रहा है, जो पूर्व में बड़कागांव थाना कांड संख्या 220/22, 223/22 तथा केरेडारी थाना कांड संख्या 132/22 सहित कई संगीन मामलों में जेल जा चुका है। इस सफल छापेमारी अभियान में पुलिस उपाधीक्षक खलारी राम नारायण चौधरी के नेतृत्व में जयदीप टोप्पो (पु.नि. सह थाना प्रभारी, खलारी), धनंजय बैठा (थाना प्रभारी, मैक्लुस्कीगंज), रितेश कुमार (थाना प्रभारी, बुढ़मू), पु.अ.नि. बिरजु प्रसाद (मैक्लुस्कीगंज थाना) एवं थाना के सशस्त्र बल के जवानों की सराहनीय भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *