रांची में होगा ‘हिमालयन कॉन्क्लेव 2025’, जुटेंगे देशभर के पर्वतारोही

जलवायु परिवर्तन और साइबर सुरक्षा पर होगी चर्चा, एवरेस्ट विजेता छोजिन आगमों होंगी मुख्य आकर्षण

रांची। झारखंड की राजधानी रांची एक ऐतिहासिक आयोजन की मेजबानी करने जा रही है। हिमालयन कॉन्क्लेव 2025 और एवरेस्ट समिट 3.0 का आयोजन आगामी 3 और 4 अगस्त 2025 को शौर्य सभागार (JAP-1), रांची में किया जाएगा। इस दो दिवसीय कार्यक्रम का संचालन i3 फाउंडेशन द्वारा किया जा रहा है, जिसमें साइबर पीस फाउंडेशन और वन विभाग, झारखंड सरकार सह-आयोजक के रूप में शामिल हैं।

इस आयोजन में देश-विदेश के 25 से अधिक पर्वतारोही, साहसिक कार्यों से जुड़े विशेषज्ञ, युवा प्रेरक वक्ता, तथा पर्यावरण और साइबर सुरक्षा क्षेत्र के विशेषज्ञ शामिल होंगे। मुख्य फोकस जलवायु परिवर्तन, साइबर सुरक्षा और नेतृत्व के प्रेरणादायक अनुभवों पर रहेगा।

इस आयोजन की सबसे खास बात यह है कि इसमें छोजिन आग़मों भाग लेंगी, जो 100% दृष्टिबाधित होते हुए भी 19 मई 2025 को माउंट एवरेस्ट फतह करने वाली पहली भारतीय महिला बनीं। यह उपलब्धि पूरे देश के लिए प्रेरणास्रोत बन चुकी है।

3 अगस्त को शाम 4:00 से 7:30 बजे तक IMF माउंटेन फिल्म फेस्टिवल का आयोजन किया जाएगा, जिसमें देश के 10 राज्यों से चयनित 14 पुरस्कार विजेता डॉक्यूमेंट्री फिल्में प्रदर्शित की जाएंगी। ये फिल्में पर्वतीय जीवन, साहस और संघर्ष की वास्तविक झलक दर्शकों के सामने लाएंगी। 4 अगस्त को सुबह 9:30 बजे से शाम 6:30 बजे तक मुख्य सम्मेलन का आयोजन होगा, जिसमें नेतृत्व, परिवर्तन और असली संघर्ष की कहानियाँ साझा की जाएंगी। यह मंच युवाओं और समाज के हर वर्ग के लिए एक अद्भुत प्रेरणास्रोत बनने जा रहा है। i3 फाउंडेशन के संस्थापक राजीव गुप्ता ने कहा कि यह सिर्फ एक सम्मेलन नहीं, बल्कि एक आंदोलन है। हम चाहते हैं कि झारखंड के लोग इन असली हीरोज़ से सीखें । कैसे गिरकर फिर उठना है, कैसे पहाड़ की तरह अडिग रहना है और कैसे ऊंचाइयों को छूना है।

अगर आप युवा हैं और बड़ा सपना देख रहे हैं, कोई लीडर हैं और बदलाव की तलाश में हैं, या फिर आम नागरिक हैं जो कुछ नया और प्रेरणादायक अनुभव करना चाहते हैं तो हिमालयन कॉन्क्लेव 2025 आपके लिए है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *