
जनसमस्याओं पर खुली चर्चा, आम बागवानी का निरीक्षण और मनरेगा पार्क का उद्घाटन ।।
चतरा (संजीत मिश्रा)। चतरा की कर्मठ और जमीनी स्तर पर कार्य करने वाली उपायुक्त कीर्तिश्री जी ने शनिवार को लावालौंग प्रखंड का दौरा किया। उनके साथ उप विकास आयुक्त अमरेंद्र कुमार सिन्हा, अपर समाहर्ता अरविंद कुमार, सिमरिया एसडीओ सन्नी राज, जनसंपर्क पदाधिकारी शकील अहमद समेत कई वरीय पदाधिकारी मौजूद थे। यह दौरा सिर्फ योजनाओं की जांच नहीं, बल्कि जन समस्याओं को करीब से जानने और समाधान सुनिश्चित करने की पहल थी।
जनप्रतिनिधियों से सीधी बात, समाधान की सीधी राह
प्रखंड सह अंचल कार्यालय के सभा कक्ष में उपायुक्त ने जनप्रतिनिधियों से संवाद किया। गांवों में जर्जर सड़कों, बिजली की कमी, खराब मोबाइल नेटवर्क, आंगनबाड़ी केंद्रों की हालत और पुस्तकालय निर्माण जैसी समस्याओं पर खुलकर चर्चा हुई।
उपायुक्त कीर्तिश्री जी ने पूरी संवेदनशीलता के साथ प्रतिनिधियों की बात सुनी और निर्देश दिए…
बिजली से वंचित गांवों का सर्वे शीघ्र कर सूची प्रस्तुत की जाए। नल-जल योजनाओं को धरातल पर ठीक से लागू किया जाए। सड़क खुदाई के बाद मरम्मत अनिवार्य रूप से कराई जाए। प्राथमिकता के आधार पर प्रखंड स्तरीय विशेष बैठक में समाधान सुनिश्चित किया जाए।
“आपका प्रयास, गांव की तकदीर बदल सकता है” : उपायुक्त
लमटा पंचायत में उपायुक्त ने झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी द्वारा चलाई जा रही मल्चिंग कृषि परियोजना का निरीक्षण किया।
यहाँ उन्होंने सखी मंडल की दीदियों से आत्मीय संवाद कर उनकी मेहनत की तारीफ की। उपायुक्त ने कहा कि मल्चिंग तकनीक खेती को उन्नत बनाती है, पर्यावरण के लिए सुरक्षित है और गांवों को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में अहम कदम है। उन्होंने सुझाव दिया कि दीदियों को बतख पालन, अमरूद और पपीता बागवानी जैसी आजीविका से भी जोड़ा जाए, ताकि ग्रामीण परिवारों की आय में बहुस्तरीय वृद्धि हो सके।
आम बागवानी का निरीक्षण और मनरेगा पार्क का उद्घाटन
ग्राम हेडूम (कल्याणपुर पंचायत) में मनरेगा के तहत विकसित आम बागवानी कार्य का निरीक्षण कर उपायुक्त ने श्रमिकों की सराहना की और उनकी मेहनत को प्रेरणादायक बताया। साथ ही उन्होंने नवनिर्मित मनरेगा पार्क का उद्घाटन कर ग्रामीणों के चेहरे पर मुस्कान ला दी। निरीक्षण के पश्चात प्रखण्ड कार्यालय में आयोजित बैठक में उपायुक्त ने प्रधानमंत्री कुसुम योजना पर भी जोर देते हुए कहा कि किसानों को सौर ऊर्जा आधारित सिंचाई पद्धति की जानकारी दी जाए, ताकि वे योजना का भरपूर लाभ उठा सकें। वही कृषि पदाधिकारी निखत प्रवीण ने मौके पर योजना की विस्तृत जानकारी दी।
जनसेवा में समर्पित एक सशक्त नेतृत्व…
उपायुक्त कीर्तिश्री जी ने लावालौंग दौरे के दौरान जो कार्यशैली दिखाई, वह स्पष्ट संकेत देती है कि प्रशासनिक नेतृत्व अगर संवेदनशील, सक्रिय और ईमानदार हो, तो दूरस्थ गांवों तक भी विकास की किरण पहुँच सकती है।
उनका यह दौरा सिर्फ एक औपचारिकता नहीं, बल्कि “जनसेवा का जीवंत उदाहरण” बनकर सामने आया।
