चतरा: समाज के लिए गर्व की बात है कि मयूरहंड प्रखंड अंतर्गत मझगावां पंचायत की बेटी ने न सिर्फ BA LLB की पढ़ाई पूरी की, बल्कि अब झारखंड रांची हाईकोर्ट बार काउंसिल से वकालत का लाइसेंस भी प्राप्त कर लिया है। अब यह बेटी चतरा कोर्ट में अधिवक्ता के रूप में प्रैक्टिस करेंगी, साथ ही मैजिस्ट्रेट परीक्षा की तैयारी और मास्टर डिग्री की पढ़ाई भी जारी रखेंगी।
इस बेटी ने समाज की सोच को एक नई दिशा दी है। जानकारी के अनुसार, यह मझगावां पंचायत की पहली महिला अधिवक्ता बनी हैं, जो कोयरी समाज से आती हैं। यह उपलब्धि न सिर्फ उनके परिवार बल्कि पूरे क्षेत्र के लिए प्रेरणा है। बेटी के पिता लखेन्द्र दांगी ने कहा, “हमें नहीं मालूम कि मयूरहंड प्रखंड में कितनी महिला अधिवक्ता हैं, लेकिन मेरी बेटी इस पंचायत की पहली वकील बनकर उभरी है। हम चाहते हैं कि समाज उसे आशीर्वाद और बधाई दे, ताकि वह आने वाले समय में मजबूर और पीड़ित महिलाओं के लिए न्याय की लड़ाई लड़ सके।”
यह उपलब्धि समाज में लड़कियों की शिक्षा और आत्मनिर्भरता को प्रोत्साहित करने का एक मजबूत संदेश है।