एसपी सुमित अग्रवाल की रणनीति लाई रंग जिले में हड़कंप ।।
“चतरा में नशे का साम्राज्य ध्वस्त, कई और भी बड़ी सफलताओं का परिणाम जल्द आएंगे सामने ।।
चतरा (संजीत मिश्रा) । नशे के सौदागरों के लिए चतरा अब सुरक्षित पनाहगाह नहीं रहा। पुलिस अधीक्षक सुमित अग्रवाल की सख्त निगरानी और निर्देश पर पत्थलगड्डा थाना क्षेत्र में हुई कार्रवाई में चतरा पुलिस ने अब तक की सबसे बड़ी जब्ती की है। एक महिला तस्कर को गिरफ्तार करते हुए पुलिस ने उसके ठिकाने से 10 करोड़ से अधिक की ब्राउन शुगर और अफीम, 23,60,700 नगद, मोबाइल फोन, इलेक्ट्रॉनिक वजन मशीन समेत भारी मात्रा में आपत्तिजनक सामग्री बरामद की है।
पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि पत्थलगड्डा थाना क्षेत्र के कुम्हार टोला में नशीले पदार्थों का अवैध निर्माण और भंडारण किया जा रहा है। सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए एसडीपीओ सिमरिया शुभम कुमार खंडेलवाल (IPS) के नेतृत्व में विशेष टीम ने बुधवार को छापेमारी कर इस रैकेट का भंडाफोड़ किया।
गिरफ्तार महिला तस्कर से मिले चौंकाने वाले सुराग……
पुलिस ने मौके से मधु कुमारी, पति-उद्देश कुमार दांगी को गिरफ्तार किया है। उसके घर से जब्त सामग्री में शामिल हैं: 3.821 किलोग्राम ब्राउन शुगर , 2.784 किलोग्राम अफीम , 1.019 किलोग्राम संदिग्ध सफेद पाउडर , एसिटिल क्लोराइड की 4 बोतलें (ब्राउन शुगर बनाने में प्रयुक्त रसायन) , ₹23,60,700 नगद , रबर बंडल, इलेक्ट्रॉनिक वजन मशीन, 2 मोबाइल (ओप्पो व वीवो) पूछताछ में मधु कुमारी ने इस नेटवर्क में रौशन दांगी, पिता अरुण कुमार दांगी, निवासी तेतरिया की संलिप्तता की जानकारी दी। पुलिस ने दोनों के विरुद्ध पत्थलगड्डा थाना कांड संख्या 24/2025 के तहत NDPS Act की कई धाराओं में मामला दर्ज किया है।
जिले में अभियान और तेज, कई बड़े नाम रडार पर……
पुलिस अधीक्षक सुमित अग्रवाल ने कार्रवाई में शामिल टीम को बधाई देते हुए कहा कि नशा कारोबार के खिलाफ ज़ीरो टॉलरेंस की नीति पर काम जारी है। एसपी ने सभी थाना प्रभारियों को सख्त हिदायत दी है कि जिले में नशे का नेटवर्क चाहे जितना बड़ा हो, जड़ से उखाड़ फेंका जाएगा ।
चतरा जिला के बारे में आप सब जानते है कि एक दौर में कत्था कारोबार के लिए यह जिला जाना जाता था पर हाल के दशकों में लकड़ी पत्थर , कोयला , शराब अफीम , ब्राउन शुगर के लिए चर्चित हो चुका है । आज अफीम, ब्राउन शुगर और शराब माफिया के गढ़ के रूप में बदनाम हो चुका है । लेकिन एसपी सुमित अग्रवाल के नेतृत्व में पुलिस की लगातार कार्रवाई ने यह साफ कर दिया है कि अब कानून से खिलवाड़ करने वालों की खैर नहीं।
इस छापेमारी अभियान में शुभम कुमार खंडेलवाल, एसडीपीओ, सिमरिया (आईपीएस) , संदीप सुमन, एसडीपीओ, सदर , अमिता लकड़ा, महिला डीएसपी, चतरा , राकेश कुमार, थाना प्रभारी, पत्थलगड्डा , पत्थलगड्डा थाना पुलिस बल और महिला गृह रक्षक दल शामिल थे ।