प्रशिक्षण के लिए बड़कागांव के 30 किसान पहुंचे IISR, लखनऊ

रांची/बड़कागांव । प्रगतिशील फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड (CSS FPO) के 30 किसान नाबार्ड के FSPF प्रोजेक्ट के तहत तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में भाग लेने के लिए भारतीय गन्ना अनुसंधान संस्थान (IISR), लखनऊ पहुंचे।

इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य किसानों को वैज्ञानिक गन्ना खेती, प्रोसेसिंग, उत्पाद विविधता, और ODOP (One District One Product) वैल्यू चेन को मजबूत करने के नवीनतम तरीकों की जानकारी प्रदान करना है। यह पहल बड़कागांव, हजारीबाग क्षेत्र के 350 से अधिक किसानों को लाभान्वित कर रही है।

इस परियोजना को विनर विद यू (WWY) नामक संस्था द्वारा संचालित किया जा रहा है, जो किसानों को नई तकनीकों और व्यावसायिक कौशल में दक्ष बनाने के लिए प्रयासरत है।

यह प्रशिक्षण न केवल गन्ना उत्पादन और प्रोसेसिंग को वैज्ञानिक आधार पर बेहतर बनाने में मदद करेगा, बल्कि किसानों को अपनी उपज की गुणवत्ता और बाजार मूल्य में वृद्धि करने के लिए प्रेरित करेगा। इस पहल से क्षेत्रीय किसानों को आत्मनिर्भर बनने और कृषि आधारित उद्यमिता को बढ़ावा देने में सहायता मिलेगी।

नाबार्ड और IISR की इस संयुक्त पहल से किसानों को आधुनिक कृषि तकनीकों और संभावित व्यावसायिक अवसरों के बारे में जानकारी प्राप्त करने का महत्वपूर्ण अवसर मिला है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *