हर वर्ग के विकास और सेवा के लिए समर्पण का संकल्प : रश्मि प्रकाश
चतरा । महागठबंधन समर्थित राजद प्रत्याशी रश्मि प्रकाश ने कुन्दा प्रखंड के अंतर्गत चिलोय , मदगड़ा , अनगड़ा ,सरजामातु , मेदवाडीह , हेसातु ,बोधाडीह , गेन्द्रा सहित विभिन्न गांवों में व्यापक जनसंपर्क अभियान चलाते हुए प्रखंड क्षेत्र के दर्जनों गांवों में राजद प्रत्यासी रश्मि प्रकाश के पक्ष में मतदान के लिए लोगों से अपील की। इस दौरान प्रत्यासी श्रीमती रश्मि प्रकाश ने अपने ससुर के पिछले 5 वर्षों के कार्यकाल का उल्लेख करते हुए कहा कि उन्होंने हर वर्ग के हित में काम किया है और क्षेत्र की सेवा के प्रति समर्पित रहते हैं।
श्री मति प्रकाश ने कहा, “मैंने हमेशा जनता के विश्वास को प्राथमिकता दी है और इसी विश्वास के साथ हर वर्ग—किसान, मजदूर, युवा, महिला, व्यापारी—के विकास और उनके उत्थान के लिए कार्य का संकल्प ली हूँ । सेवा का यह संकल्प और आपके लिए मेरा समर्पण भविष्य में भी इसी तरह जारी रहेगा।”
इस जनसंपर्क अभियान के दौरान लोगों का भारी समर्थन देखने को मिला। बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने रश्मि प्रकाश का जगह-जगह भब्य स्वागत किया और उनके प्रति अपना समर्थन व्यक्त किया। जनता ने उनके ससुर के सराहनीय कार्यकाल की सराहना करते हुए राजद के प्रति अपना विश्वास दोहराया। इस जनसमर्थन के लिए सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आपकी सहभागिता ही हमारी ताकत है, और इसी विश्वास के साथ हम क्षेत्र के विकास की ओर आगे बढ़ेंगे। इस अभियान में कई राजद कार्यकर्ता और महागठबंधन के सदस्यों का भरपूर सहयोग मिल रहा है ।