जनता के आशीर्वाद से फिर महागठबंधन की बनेगी सरकार : सत्यानन्द भोगता
चतरा । रविवार को चतरा विधानसभा क्षेत्र के सबसे अधिक पंचायतो वाला हंटरगंज प्रखण्ड में मंत्री सत्यानन्द भोगता ने अपनी पुत्र वधु राजद प्रत्यासी रश्मि प्रकाश के पक्ष में जनसंपर्क अभियान चलाया । इस जनसम्पर्क अभियान में सैकड़ो समर्थक मोटरसाइकिल से सेहपर,नावाडीह,पनारी, खिजुरिया,जबड़ा,जजलो,जिरहुलिया बिहिया सहित दर्जनों गांवों में भ्रमण किया तथा महागठबंधन के पक्ष में वोट करने की अपील किया । चतरा विधानसभा क्षेत्र से महागठबंधन समर्थित प्रत्याशी रश्मि प्रकाश जनसम्पर्क अभियान में शामिल थी तथा जनता से आशीर्वाद लिया। इस दौरान मंत्री श्री भोगता ने कहा कि श्रीमती प्रकाश को EVM के तीन नम्बर पर बटन दबाकर भारी मतों से विजयी बनाने एवं राज्य के जनभावनाओं के मशीहा मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी के हांथों को मजबूती प्रदान करें । वही प्रत्यासी रश्मि प्रकाश ने कहा कि जनता से भरपूर जनसमर्थन और आशीर्वाद मिल रहा है फिर से गठबंधन कि सरकार बनेगी और चतरा विधानसभा क्षेत्र में विकास करने का मुझे मौका मिलेगा ।