राष्ट्रीय शान
रांची । झामुमो के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने बीजेपी सांसद निशिकांत पर निशाना साधा है । बुधवार को सुप्रियो भट्टाचार्य ने प्रेस कांफ्रेंस कर कि बीजेपी सांसद निशिकांत दूबे के बारे में कहा कि अब चुनाव आयोग के भी प्रवक्ता बन गए हैं । कहा कि मंगलवार को चुनाव आयोग का निर्देश आया कि देवघर एसपी को बदला जाए । देवघर के कुछ फर्जी मामले में शिवदत्त शर्मा ने जसीडीह थाने में सांसद निशिकांत दुबे के खिलाफ कई गंभीर आरोप में एफआईआर दर्ज कराई गई है । क्या एसपी को हटा कर जांच बंद कराई जा सकती है । पुलिस अधीक्षक एक पद है जो जिले में विधि व्यवस्था की स्थिति बनाए रखने का काम करता है । कोई घोषित उम्मीदवार किसी अधिकारी के खिलाफ शिकायत करता है, तो उसे सीधे हटा दिया जा रहा है ।
सुप्रियो ने कहा कि पहले निशिकांत दूबे ईडी और सीबीआई के प्रवक्ता बने फिरते थे । अब निर्वाचन आयोग के भी प्रवक्ता बन गए हैं । राज्य में चुनाव कैसे हो इसे लेकर झामुमो से आयोग ने राय तक नहीं ली । देश के सभी राज्यों में आयोग की टीम गई । लेकिन झारखंड को छोड़ दिया गया । हमें चुनाव आयोग से बात करने का मौका मिलता तो हम भी राज्य की वस्तु स्थिति से अवगत कराते । लेकिन ऐसा नहीं हुआ । सुप्रियो ने कहा कि अब आयोग की साख पर भी सवाल उठने लगे हैं ।