चतरा जिला के 38वें उपायुक्त के रूप में आज रमेश घोलप ने निवर्तमान उपायुक्त से ग्रहण किया पदभार।

जिले के विकास कार्यों को ससमय पूर्ण कराना एवं सरकार के जन कल्याणकारी योजनाओं को समाज के अंतिम पंक्ति तक पहुंचाना रहेगी प्राथमिकता : उपायुक्त रमेश घोलप

चतरा । जिले के 38वें उपायुक्त के रूप में सोमवार को रमेश घोलप ने निवर्तमान उपायुक्त अबु इमरान से पदभार ग्रहण किया। समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में निवर्तमान उपायुक्त ने नव नियुक्त उपायुक्त को पुष्प गुच्छ भेंट कर चतरा जिला में स्वागत किया एवं शुभकामनाएं दी।

पदभार ग्रहण करने के पश्चात उपायुक्त ने समाहरणालय के सभागार में उपस्थित जिले के पदाधिकारियों से परिचय लिया एवं एक साथ मिलकर चतरा जिले के विकास के लिए कार्य करने की बात कही। उन्होंने जिले के विकास कार्यों को आगे ले जाने एवं सरकार के जन कल्याणकारी योजनाओं को समाज के अंतिम पंक्ति तक पहुंचाने को लेकर सभी विभागों के पदाधिकारियों को आपस में समन्वय बनाते हुए प्राथमिकता के आधार पर ससमय कार्यों को पूर्ण करने का निर्देश दिया। उन्होंने बिना किसी कारण कार्यों को लंबित न रखने का निर्देश दिया। आगे कहा कि लोकसभा आम चुनाव 2024 की तैयारी प्राथमिकता रहेगी। शांतिपूर्ण और निष्पक्ष तरीके से चुनाव के लिए हरसंभव तैयारी करनी है। इसके लिए सभी अधिकारी तथा कर्मचारियों का सहयोग अपेक्षित है। आज से ही चुनाव की तैयारियों पर जिला प्रशासन का पूरा फोकस रहेगा।साथ ही कहा ज्यादा से ज्यादा मतदान हो उसके लिए स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाताओं को जागरूक किया जाएगा।

इस दौरान उप विकास आयुक्त पवन कुमार मंडल, अपर समाहर्ता अरविंद कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी सिमरिया सन्नी राज, अनुमंडल पदाधिकारी चतरा सुरेंद्र उरांव, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी चतरा शकील अहमद समेत जिला के अन्य वरीय पदाधिकारियों ने उपायुक्त को पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया।

May be an image of 3 people, people studying, newsroom and text

See insights and ads

Boost post

Like

Comment

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *