घरेलू हिंसा से पीड़ित महिलाओं को मिलेगी मुफ्त सलाह एवं सहायता
राष्ट्रीय शान
गोला(रामगढ़)। गोला प्रखण्ड में झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रोमोशन सोसायटी (जेएसएलपीएस) द्वारा जेंडर रिसोर्स सेंटर( गरिमा केंद्र) का उद्घाटन प्रखंड प्रमुख गीता देवी एवं अंचलाधिकारी समरेश प्रसाद भण्डारी के द्वारा संयुक्त रूप से विधिवत फीता काटकर किया गया l
यह रामगढ जिले के गोला प्रखंड मे पहला जेंडर रिसोर्स सेंटर है, जिसका संचालन जेएसएलपीएस के द्वारा संचालित संकुल संगठन के द्वारा किया जायेगा। इस केंद्र का मुख्य उद्देश्य महिलाओं के साथ हो रहे अत्याचार को सीधे जेंडर रिसोर्स सेंटर में आवेदन देकर महिलाओं को निजात दिलाने का काम किया जाएगा साथ ही महिलाओं को अस्थाई आवासीय सुविधा भी प्रदान किया जाएगाl मौके पर अंचलाधिकारी ने संबोधित करते हुए कहा कि महिलाएँ आधी आबादी का प्रतिनिधित्व करती है तथा फ्रंटफुट में आगे आकर अपनी भूमिका समझ रही है। महिलाओं को हिंसा के प्रति जागरूक होने की जरूरत है, प्रशासन की ओर से विधिसम्मत सभी प्रकार का सहयोग दिया जाएगा l प्रमुख गीता देवी ने भी इस संबंध में अपनी बातों को रखा और सभी महिलाओं की हौसला अफजाई करते हुए शुभकामनाएँ दी l इस अवसर पर मौजूद डीपीएम रीता सिंह ने बताया कि जीआरसी के माध्यम पीड़ित महिलाओं को सहयोग एवम् कानूनी परामर्श के साथ आवासीय सुविधा भी दी जाएगी l
मौके पर बीपीएम बिपिन कुमार, जिला प्रबंधक सामाजिक विकास सौरभ प्रसाद, जिला आजीविका प्रबंधक अजय कुमार लाल, बीपीओ लुकेश्वर साव, एडमिन गणेश महतो, बीएपी गीता देवी, आईपीआरपी ललिता सोनोका, चित्रानी, सुलेखा देवी, लक्ष्मीनारायण गोला संकुल अध्यक्ष उमा कुमारी, सचिव सुनीता देवी, जेंडर सीआरपी मनीषा कुमारी, उर्मिला देवी, आरती देवी, संगीता देवी, नेहा देवी, हेमंती देवी, क्लस्टर की दीदी कलावती देवी वीना चौधरी नंदनी देवी एवं जेएसएलपीएस के सभी कर्मीगण मौजूद थे ।