देश के जाने माने व स्थानीय कलाकार तीन दिवसीय महोत्सव में बांधेंगे समा , महोत्सव प्रचार रथ को हरी झंडी दिखा कर किया गया रवाना
==================================
चतरा । गुरुवार को समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में राज्य के कैबिनेट मंत्री झारखंड सरकार सत्यानंद भोक्ता की अध्यक्षता में राजकीय इटखोरी महोत्सव 2024 के सफल आयोजन हेतु बैठक की गई। बैठक से पूर्व मंत्री के समाहरणालय परिसर आगमन पर उपायुक्त अबु इमरान ने पौधा भेंट कर उनका स्वागत किया।
बैठक में महोत्सव के सफल आयोजन को लेकर जिला प्रशासन द्वारा की जा रही प्रशासनिक तैयारी व कार्य प्रगति से संबंधित जानकारी दी गई। मंत्री ने जिला प्रशासन द्वारा की जा रही तैयारी की सराहना करते हुए कहा कि इसका खास ख्याल रखा जाय कि पूर्व में हुए महोत्सव की भांति इस वर्ष भी महोत्सव भव्य हो। तीन दिवसीय महोत्सव में दूर दराज से लोग आस्था के साथ पूजा अर्चना करने और कार्यक्रम को देखने के लिए आते है। इस लिए आम जनों को समस्या न हो उसके लिए पूरी तरह व्यवस्था को दुरुस्त कर लिया जाय।
वहीं उपायुक्त ने कहा कि राजकीय इटखोरी महोत्सव का आयोजन 2015 से भव्य रूप से मनाया जाता रहा है। इसके पीछे सभी का सहयोग भी रहा है। इस बार भी पूर्व की भांति कार्यक्रम को सफल बनाने में आप सभी लोग सहयोग करें। आगे कहा राज्य के मुख्यमंत्री श्री चम्पाई सोरेन बतौर मुख्य अतिथि कार्यक्रम में शामिल होंगे।
बैठक के दौरान अनुमंडल पदाधिकारी चतरा द्वारा बताया गया कि
19 फरवरी 2024 को श्री विपिन मिश्रा एवं ग्रुप, कस्तुरबा गाँधी बालिका विद्यालय इटखोरी, मुकुन्द नायक एवं ग्रुप, सत्या ठाकुर एवं ग्रुप, अल्ताफ राजा एवं ग्रुप, अक्षरा सिंह। 20 फरवरी 2024 को सुशील महतो एवं लखीराम नायक ग्रुप, शालीनी दुबे एवं ग्रुप, साक्षी प्रिया दुबे एवं समूह, किस्सु राहुल एवं ग्रुप, रोहित आर के एवं ग्रुप, बिनोद राठौर एवं ग्रुप, 21 फरवरी 2024 को बीएसएफ हजारीबाग, मृणालिनी अखौरी, प्रकाश कुमार एवं ग्रुप, रजत आनन्द एवं ग्रुप, सिमरन साह एवं ग्रुप, पूजा चटर्जी एवं ग्रुप, राजकीय इटखोरी महोत्सव 2024 का समापन एवं भाषण कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा।
इसके पश्चात समाहरणालय परिसर से राजकीय इटखोरी महोत्सव 2024 के प्रचार प्रसार हेतु मंत्री सत्यानन्द भोगता , उपायुक्त, उप विकास आयुक्त ने महोत्सव प्रचार रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
उक्त बैठक में जिला परिषद अध्यक्ष ममता कुमारी, जिला परिषद उपाध्यक्ष बृज किशोर तिवारी, उप विकास आयुक्त उत्कर्ष गुप्ता, डीआरडीए निदेशक अरुण कुमार एक्का, अनुमंडल पदाधिकारी सिमरिया सन्नी राज, अनुमंडल पदाधिकारी चतरा सुरेंद्र उरांव, शिक्षा पदाधिकारी दिनेश मिश्र, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी शिवनंदन बड़ाईक, समाज सेवी पंकज प्रजापति, इटखोरी प्रखंड क्षेत्र के जिला परिषद सदस्य, प्रमुख, उप प्रमुख, पंचायत समिति सदस्य समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।