पूरे राज्य में आज मुख्यमंत्री का पुतला दहन करेगी आजसू : गौतम सिंह

सी.जी.एल परीक्षा में हुए प्रश्नपत्र लीक मामले को लेकर आजसू पार्टी की बैठक आयोजित , सीजीएल परीक्षा में बड़े पैमाने पर हुई है धांधली, हो सी.बी.आई. जांच।

रांची : झारखंड कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित हुई सी.जी.एल. परीक्षा में बड़े पैमाने पर धांधली हुई है, जिसमें 15 से 25 लाख रुपये के बीच सीटों के खरीद फरोख्त किया गया है। वहीं परीक्षा से पहले ही समान्य ज्ञान पेपर 03 के प्रश्नपत्र और उत्तर दोनों लीक हो गए, जिसके कारण आयोग एवं परिक्षा एजेंसी की धांधली उजागर हो पायी। इससे यह प्रतीत होता है की बड़े पैमाने पर राज्य में नियुक्तियों के खरीद–बिक्री किए जाने खेल जारी है। उक्त बातें पार्टी के संगठन सचिव एस अली ने पूर्व उपमुख्यमंत्री सह आजसू पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश कुमार महतो के निर्देशानुसार पार्टी के केंद्रीय कार्यालय में आयोजित जेएसएससी सी.जी.एल. परीक्षा में हुई धांधली, प्रश्नपत्र लीक मामले को लेकर बैठक में कही।

उन्होंने बताया कि आजसू पार्टी इस मामले की भर्त्सना करते हुए कर्मचारी चयन आयोग की झारखंडी छात्र विरोधी नीतियों के खिलाफ आज रांची सहित राज्यभर में मुख्यमंत्री का पुतला दहन दोपहर 03:00 बजे करेगी। बैठक में निर्णय लिया गया की संपूर्ण परीक्षा प्रक्रिया के साथ साथ परीक्षा एजेंसी, झारखंड कर्मचारी चयन आयोग के भ्रष्टाचार में लिप्त कार्यशैली की जांच सी.बी.आई. से कराई जाए। झारखंड कर्मचारी चयन आयोग के द्वारा आयोजित होने वाली सभी प्रतियोगी परीक्षाओं का परीक्षा केंद्र गृह जिला रखा जाए ताकि अभियर्थियों का आर्थिक और शारीरिक दोहन न हो सके।

आजसू के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गौतम सिंह ने झारखंड कर्मचारी चयन आयोग के तानाशाही और भ्रष्टाचारी कार्यशैली के खिलाफ विरोध कर रहे अभ्यर्थियों पर हुए बर्बर लाठीचार्ज की निंदा करते हुए मांग की है कि अविलंब आयोग के चेयरमैन को बर्खास्त करे सरकार। उन्होंने आगे कहा कि वर्तमान की सरकार सत्ता में अपनी नियुक्ति बनाए रखने में ज्यादा मशगूल है जबकि राज्य के युवा अपनी नियुक्तियों को सड़क पर हैं। आज अभ्यर्थियों पर हुए बर्बर लाठीचार्ज की घटना ने वर्तमान की भ्रष्टाचारी सरकार ने अपनी बिदाई तय कर ली । बैठक में आजसू के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गौतम सिंह, नीतीश सिंह, वेदांत कौस्तुव, आजसू के प्रदेश महासचिव विशाल महतो, राहुल तिवारी आदि उपस्थित थे


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *