पुण्य तिथि पर श्रद्धांजलि सभा एवं निःशुल्क चिकित्सा शिविर का हुआ आयोजन
राष्ट्रीय शान ( सुजीत सिन्हा )
गोला(रामगढ़)। गुरुवार को गोला क्षेत्र प्रख्यात चिकित्सक सह समाजसेवी डॉ. अजीत कुमार की पंद्रहवीं पुण्य
तिथि चितरंजन सेवा सदन एवं रिसर्च सेंटर गोला में मनाई गई। इस अवसर पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। श्रद्धांजलि सभा में आजसू पार्टी के बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र के प्रभारी रौशन लाल चौधरी, डाॅ. अजीत कुमार की
धर्मपत्नी वंदना अम्बष्ट, डाॅ. संजय कुमार, डॉ. नवाब, डॉ. अनुपमा वर्मा, डॉ. संजीव कृष्ण जमुवार, डॉ. सपन कुमार, डॉ. अखिलेश कुमार, वरिष्ठ पत्रकार मनोज मिश्र, कुँवर कुमार बक्शी, अरूण बक्शी, सुजीत सिन्हा सहित क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता, विभिन्न राजनीति दलों के लोग शामिल होकर डॉ. अजीत कुमार को श्रद्धा सुमन अर्पित की। शोक सभा के तहत लोगों ने दो
मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि दी। रौशन चौधरी ने डाॅ. कुमार को याद करते हुए कहा कि डॉ. कुमार क्षेत्र के महान हस्ती थे। वे गरीबों के मसीहा थे, उनके जाने से क्षेत्र में हुई क्षति की भरपाई नहीं हो सकती।
समाज सेवा में डाॅ. कुमार की अग्रणी भूमिका रही है। किसी भी प्रकार के सामाजिक कार्य में डाॅ. कुमार आगे खड़े नजर आते थे। वे गरीबों को निःशुल्क चिकित्सा उपलब्ध करवाना तथा उनकी मदद करना अपना परम धर्म समझते थे। इसी कारण सिर्फ गोला अपितु पेटरबार, दुलमी, चितरपुर, रामगढ़, रजरप्पा, सिल्ली, कसमार, गोमिया
सहित आसपास के लोगों के बीच काफी लोकप्रिय थे। लोगों का श्रद्धांजलि सभा
में पहुँचने और डाॅ. कुमार को श्रद्धांजलि अर्पित करने का सिलसिला दिनभर
चलता रहा। डॉ. कुमार के पुण्य तिथि पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा में सुजाता बक्सी, रेखा सिन्हा, रजनीश आनंद, संतोष महतो, टोपन महतो,सदानंद प्रमाणिक, रोशन, सुचांद, बेबी अग्रवाल, यमुना भगतिया, अशफाक अहमद, रोशन खलखो सहित दर्जनों उपस्थित होकर डाॅ कुमार को श्रद्धांजलि दी।
◆निःशुल्क चिकित्सा शिविर का हुआ आयोजन
डॉ. कुमार के पुण्यतिथि पर चित्तरंजन सेवा सदन गोला में प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में चिकित्सकों द्वारा लोगों के स्वास्थ्य की जाँच करते हुए उन्हें चिकित्सीय सलाह दी गयी। दवा कंपनी अल्केम, ट्रॉइका द्वारा नि:शुल्क दवाइयां दी गयी। ओट्सरा जिनोटिका ने लोगों की ब्लड की जांच की। मौके पर दीपक सिंह, त्रिलोचन सिंह, रितेश सिंह, दीपेश सिन्हा, नियाज सहित स्वास्थ्य कर्मी, नर्स और दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे।