रांची । टेंडर हार्ट स्कूल के नर्सरी विंग का वार्षिकोत्सव 2 दिसंबर को धूमधाम से मनाया गया। विद्यालय के सभागार में आयोजित कार्यक्रम में वाइल्ड वादी वाटर पार्क के निदेशक शैलेंद्र जायसवाल मुख्य रूप से उपस्थित थे। कार्यक्रम की मुख्य विशेषता यह रही कि इसमें प्री नर्सरी एवं नर्सरी के सभी बच्चों ने अपनी भागीदारी सुनिश्चित की। टेंडर हार्ट के प्री नर्सरी एवं नर्सरी के छोटे छोटे बच्चों ने भारतीय संस्कृति की विविधता दिखाते हुए नवदुर्गा स्तुति, भांगड़ा के साथ साथ सामूहिक गीत, रंग बिरंगे नाटक जैसे अनेक मनमोहक प्रस्तुतियां देकर सभी अतिथियों एवं दर्शकों से खूब तालियां बटोरीं। उपस्थित सभी अभिवावक एवं विद्यार्थियों ने एक एक पल का लुफ्त उठाया एवं हर्षोल्लास से भरपूर नजर आए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शैलेन्द्र जायसवाल ने टेंडर हार्ट विद्यालय एवं सभी बच्चों की प्रंशसा करते हुए कहा कि एक सभ्य मनुष्य के निर्माण में सबसे बड़ा हाथ विद्यालय का होता है एवं टेंडर हार्ट विद्यालय प्री नर्सरी एवं नर्सरी कक्षा से ही पढ़ाई के साथ साथ उनके सर्वांगीण विकास के दिशा में कार्य कर रहा है। बच्चों की उम्दा प्रस्तुति से प्रसन्न होकर उंन्होने टेंडर हार्ट के प्री नर्सरी एवं नर्सरी के सभी बच्चों एवं उनके अभिवावकों को साल भर निःशुल्क पास का ऑफर दिया। टेंडर हार्ट के निदेशक जे मोहन्ती ने उपस्थित सभी अभिवावकों को विश्वास दिलाया कि सभी बच्चों के सुनहरे भविष्य के लिए सम्पूर्ण विद्यालय परिवार सदैव तत्पर है एवं सभी विद्यार्थियों को सारे क्षेत्रों में विश्वस्तरीय सुविधाएं उप्लब्ध कराई जा रही हैं। विद्यालय की प्राचार्या उषा किरण झा ने टेंडर हार्ट का वार्षिक रिपोर्ट पेश किया एवं अभिवावकों को सभी उपलब्धियों से अवगत कराया। टेंडर हार्ट के चैयरमेन सुधीर तिवारी एवं वाईस चेयरमैन वेदान्त तिवारी ने सभी बच्चों, अभिवावकों एवं शिक्षकों को वार्षिकोत्सव की शुभकामनाएं दी। मौके पर विद्यालय की उप प्राचार्या मेजर रश्मि प्रकाश, उप प्राचार्या(जूनियर) कविता किरण झा समेत हज़ारों अभिवावक एवं विद्यार्थी उपस्थित थे।
Related Posts
चतरा प्रेस क्लब चुनाव सम्पन्न , सुनील कश्यप को मिला अध्यक्ष का ताज व सचिव बने जितेंद्र तिवारी
चतरा. चतरा प्रेस क्लब 2024 का चुनाव रविवार को जतराहीबाग स्थित होटल सेलीब्रेशन इन में सम्पन्न हुआ । सुबह आठ…
अफीम की खेती करने वाले व तस्कर सावधान, चतरा को पंजाब नहीं बनने दूंगा : एसपी
नक्सली मुख्यधारा में शामिल होकर सरकार की आत्मसमर्पण नीति का लाभ उठाएं : विकास पाण्डेय एसपी. चतरा : जिला पुलिस…
BREAKING NEWS — JHARKHAND
रांची । 7 घंटे के पूछताछ के बाद भी हेमंत सोरेन के तेवर जरा सा भी ढीली नहीं पड़ा है…