रांची। नगड़ी थाना क्षेत्र में अवैध हथियारों की खरीद-बिक्री की गुप्त सूचना पर रांची पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, कुछ संदिग्ध व्यक्ति प्रेम नगर चौक के आसपास अवैध हथियारों की सौदेबाजी में लगे हुए थे। सूचना मिलते ही पुलिस उप महानिरीक्षक सह वरीय पुलिस अधीक्षक रांची के आदेश पर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। गठित टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए प्रेम नगर चौक क्षेत्र में छापेमारी की और इलाके की सघन घेराबंदी की।
कार्रवाई के दौरान पुलिस ने एक संदिग्ध युवक को पकड़ा, जिसकी पहचान मोहम्मद कैफ उर्फ सोनू के रूप में हुई है। तलाशी के दौरान उसके पास से एक देसी कट्टा बरामद किया गया। प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया है कि पकड़ा गया युवक अपराध की दुनिया में पहले से सक्रिय रहा है और उस पर पूर्व में भी आपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, यह गिरफ्तारी अवैध हथियारों की तस्करी से जुड़े एक बड़े नेटवर्क की कड़ी हो सकती है। टीम अब अन्य संदिग्धों की तलाश में छापेमारी अभियान चला रही है। पुलिस ने यह भी संकेत दिया है कि जल्द ही इस गिरोह के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी संभव है।