पत्रकार की हत्या पर कान्हाचट्टी में शोकसभा और कैंडल मार्च का आयोजन

पत्रकारों का सुरक्षा की जिम्मेदारी समाज और सरकार दोनों की : मनोज गोप सीओ

सरकार से पत्रकार सुरक्षा कानून की मांग , पत्रकारों को मिले सुरक्षा, : योगेश यादव

कान्हाचट्टी/चतरा : छत्तीसगढ़ के बीजापुर में पत्रकार मुकेश चंद्रकार की निर्मम हत्या के विरोध में बुधवार को कान्हाचट्टी पत्रकार संघ द्वारा शोकसभा और कैंडल मार्च का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में चतरा प्रेस क्लब के अध्यक्ष सुनील कश्यप, धर्मेंद्र पाठक, गणमान्य जनप्रतिनिधि और प्रशासन के अधिकारी उपस्थित थे। यह कैंडल मार्च कान्हाचट्टी बाजार स्थित मस्जिद के पास से शुरू होकर मुख्य चौक तक गया। वहां शहीद पत्रकार की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। उनकी आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन भी रखा गया।

उपस्थित लोगों ने इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि आजकल सच दिखाने वाले पत्रकारों को धमकियां दी जाती हैं और उनकी हत्या की जाती है। छत्तीसगढ़ के पत्रकार मुकेश चंद्रकार को सच्चाई उजागर करने के कारण असामाजिक तत्वों ने निर्ममता से मार डाला। वक्ताओं ने मांग की कि ऐसे अपराधियों को फांसी की सजा दी जाए, ताकि कोई पत्रकार को धमकी देने की हिम्मत न कर सके। उन्होंने सरकार से आग्रह किया कि पत्रकारों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए ठोस कानून बनाया जाए। साथ ही पत्रकारों और उनके परिवारों को जीवन बीमा और सुरक्षा मुहैया कराई जाए, ताकि वे निडर होकर अपनी जिम्मेदारी निभा सकें।

अंचल अधिकारी मनोज कुमार गोप ने कहा, “पत्रकार समाज का दर्पण होते हैं। उनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी समाज और सरकार दोनों की है।” वहीं, पूर्व मुखिया योगेश यादव ने कहा, “पत्रकार 24 घंटे ड्यूटी पर रहते हैं। वे समाज की भलाई के लिए अपनी जिंदगी दांव पर लगाते हैं। सरकार को उनके लिए बीमा और पेंशन जैसी योजनाएं लागू करनी चाहिए।”

इस कार्यक्रम में सुनील कश्यप, धर्मेंद्र पाठक, थाना प्रभारी संदीप कुमार, कमलापति पांडेय, प्रमोद कुमार सिंह, सीताराम यादव, अभिषेक कुमार सिंह, दिलीप सिंह, विकास कुमार, मो. आरिफ हुसैन, बबलू कुमार भारती, रतन सिंह, उमेश पांडेय, मनोज सिंह, राजेंद्र सिंह, रकहुल सिंह, उपेंद्र सिंह, बुलु केशरी, विक्रम सिंह, बिटू उर्फ अरविंद सिंह, टुनटुन कुमार, मो. शेरशाह, राकेश सिंह समेत सैकड़ों लोग शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *