प्रखंड तस्कर और भंडारण पर अंकुश लगाने की तैयारी
मयूरहंड(चतरा) । थाना क्षेत्र के बड़ाकर नदी के गौरक्षणी घाट पर मयूरहंड अंचल अधिकारी और पुलिस ने संयुक्त रूप से बुधवार के सुबह बालू उत्खनन में जुटे ट्रैक्टरों को धर दबोचा। पुलिस ने अवैध उत्खनन में जुटे ट्रैक्टर व ट्रॉली को जब्त किया है ।पुलिस को देखते ही अवैध उत्खनन करने के लिए लगाए गए मजदूर तथा चालक फरार हो गए । थाना प्रभारी अमित कुमार,पुलिस अवर निरीक्षक शिवदोय तिर्की,समेत पुलिस के जवानों ने पकड़े गए ट्रैक्टर को जप्त कर थाना ले आए ।वही करवाई की जायजा लेने पुलिस निरीक्षक इटखोरी मंजू कुमारी,मयूरहंड अंचलाधिकारी मनीष कुमार नदी घाट पहुंच। बालू तस्करों पर रोक लगाने के लिए वाहन के साथ साथ अवैध उत्खनन में जुटे लोगों को चिन्हित कर बीडीओ सह प्रभारी सीओ ने बड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया। समाचार लिखे जाने तक सभी पकड़े गए ट्रेक्टर वाहन समेत मालिकों के खिलाफ कार्रवाई करने को लेकर प्रक्रिया किया जा रहा है । जप्त किए गए ट्रैक्टर वाहन चौपारण थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है। अंतर जिला बालू माफियाओं में पुलिस की कार्रवाई से हडकंप मच गया है । प्रभारी सीओ ने कहा कि अवैध बालू उत्खनन के खिलाफ निरंतर कार्रवाई की जाएगी। वही प्रखंड तस्कर और भंडारण पर अंकुश लगाने की स्थानीय प्रशासन तैयारी कर रही है ।