पूरी घटना रांची के अरगोड़ा -कटहल मोड मुख्य मार्ग स्थित पुंदाग ओपी क्षेत्र के दीपाटोली की है। यहां स्थित जेवर दुकान गोल्ड प्लाजा में बुधवार की दोपहर अचानक तीन अपराधी प्रवेश कर गए। आते ही तीनों अपराधियों ने अपने हथियार निकाल कर जेवर दुकान के मालिक दीपेश शर्मा को अपने कब्जे में लेने की कोशिश की, लेकिन जेवर दुकान के मालिक दीपेश का इरादा कुछ और ही था, दिलेरी दिखाते हुए तीनों अपराधियों से वो एक साथ भिड़ गए। इस दौरान अपराधियों और दीपेश में जमकर हाथापाई हुई। चुकि गोल्ड प्लाजा जेवर दुकान बिल्कुल सड़क के पास है ऐसे में आसपास के लोगों को भी दुकान में अपराधियों के आने की सूचना मिल गई । जिसके बाद तीनों अपराधी किसी तरह मौके से फरार हो गए । भागते समय तीनों अपराधियों में से एक का पिस्टल भी मौके पर ही गिर गया । भीड़ को अपनी तरफ आता देख सभी अपराधी अपने बाइक को भी छोड़कर मौके से भाग गए ।
लूट के प्रयास की सूचना मिलते ही हटिया डीएसपी पीके मिश्रा और पुंदाग ओपी के पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और घटना का जायजा लिया। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने सबसे पहले अपराधियों के मौके पर गिरे मोबाइल को जब्त किया। मौके पर अपराधियों ने अपनी बाइक भी छोड़ी है, जिसकी जांच की जा रही है। हालांकि अभी तक यह बात सामने आ रही है कि लूट की वारदात को अंजाम देने के लिए चोरी की बाइक का इस्तेमाल किया गया है। हटिया डीएसपी पीके मिश्रा ने बताया कि पुलिस के हाथ कुछ सीसीटीवी फुटेज भी लगे हैं। उसी के आधार पर अपराधियों की तलाश की जा रही है. शहर में जोरदार चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है ताकि अपराधी किसी भी हाल में पकड़े जा सके।