रांची । टेंडर हार्ट विद्यालय की संस्थापिका एवं विख्यात शिक्षाविद गार्गी मंजू की पहली पुण्यतिथि पर हज़ारों विद्यार्थियों एवं शिक्षकों ने श्रद्धांजलि अर्पित किया। 24 नवंबर को टेंडर हार्ट विद्यालय परिसर में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में राज्यसभा सांसद श्री समीर उरांव एवं टेंडर हार्ट के चैयरमैन श्री सुधीर तिवारी मुख्य रूप से उपस्थित थे। कार्यक्रम में मौजूद सभी विद्यार्थियों एवं शिक्षकों ने पुष्पगुच्छ, श्रद्धांजलि संदेश एवं सैकड़ों मोमबत्तियां जलाकर स्व गार्गी मंजू के प्रति अपने श्रद्धा भाव व्यक्त किये। मुख्य अतिथि श्री समीर उरांव ने श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए कहा कि मैडम गार्गी मंजू ने हजारों बच्चों का भविष्य संवारा है एवं उसके परिणामस्वरूप आज उनके अनुपस्थिति में भी हजारों लोग उनके सम्मान में एकत्रित हुए है। उन्होंने कहा कि मैडम गार्गी मंजू ने शिक्षा की जो मशाल जलाई थी उसे हम सभी को ज्वलित रखना है। टेंडर हार्ट के चैयरमैन श्री सुधीर तिवारी ने अपने श्रद्धा भाव व्यक्त करते हुए बताया कि मैडम गार्गी मंजू का जीवन हम सभी के लिए एक प्रेरणा है एवं उनके बताए गए रास्ते पर चलकर टेंडर हार्ट विद्यालय सफलता के नई ऊंचाइयों को छु रहा है । आज गार्गी मंजू शारीरिक रूप से भले उपस्थित नहीं है परंतु पूरे टेंडर हार्ट परिवार के दिलों में वो सदैव जीवित रहेंगी। श्रद्धांजलि सभा में मुख्य अतिथियों के साथ प्राचार्या उषा किरण झा, वाईस चेयरमैन वेदान्त तिवारी, निदेशक जे मोहंती, उप प्राचार्या मेजर रश्मि प्रकाश सहित अनेकों विद्यालय के प्राचार्य एवं शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित थे।
Related Posts
आदिवासी छात्र ने लंदन की यूनिवर्सिटी से हासिल की डिस्टिंक्शन के साथ डिग्री,हेमंत सरकार ने दी सपनों को उड़ान,
छात्र ने कहा थैंक यू सीएम सर , सीएम ने दी छात्र को बधाई रांची रांची ! झारखण्ड के गरीब,लाचार,वंचित…
चतरा विधानसभा प्रत्याशी रश्मि प्रकाश एक दिवसीय दौरे पर पहुँची प्रतापपुर
शिक्षा से ही समाज में बदलाव संभव : रश्मि प्रकाश चतरा । विधानसभा क्षेत्र के भावी प्रत्याशी सह राष्ट्रीय जनता…
टेंडर हार्ट के 12 विद्यार्थियों ने जीते 76 हज़ार के स्कॉलरशिप
रांची । टेंडर हार्ट सीनियर स्कूल के 12 विद्यार्थियों ने भारतीय डाक विभाग द्वारा आयोजित क्विज एवं पत्र लेखन प्रतियोगिता…