मंदिर में पूजा करने गई महिला को बनाया शिकार
चतरा । जनता के हित मे सदैव तत्पर रहने के लिए संकल्पित चतरा पुलिस का ध्येय फीका पड़ता जा रहा है। जिले में आपराधिक घटनाएं तेजी से बढ़ रही हैं। चतरा में इन दिनों चैन छिनतई गैंग सक्रिय हो गया है। मंदिर में पूजा करने के किये आने वाली महिला श्रद्धालुओं को ये शिकार बना रहे हैं। अभी 24 घंटे पूर्व ही पोस्टऑफिस चौक स्थित दीपू मंदिर में पूजा करने गई एक महिला का चैन छिनतई गिरोह के सदस्यों के द्वारा न सिर्फ चैन छीन लिया गया। बल्कि महिला का थाली, लोटा तक लेकर चलता बना। सूत्र बताते हैं कि इस घटना को अंजाम देने के पूर्व अपराधियों का गिरोह रेकी करने का भी कार्य किया था। पूर्व से ही बिना नंबर के मोटरसाइकिल पर पहुंचा गिरोह का सदस्य फोन पर लगातार अपने साथी के साथ संपर्क में था। जैसे ही महिला मंदिर पहुंची वैसे ही चेन छिनतई करने वाला अपराधी मोटरसाइकिल सवार साथी से पुड़िया में कुछ लेता है। और उस पूड़िये को खोलकर महिला को सूंघा देता है। महिला थोड़ी देर के लिए सेन्सलेस हो जाती है और अपराधी उसके गले का चैन आदि छीनकर फरार हो जाता है। चैन छिनतई गिरोह का यह करतूत एक सीसीटीवी में कैद भी हो जाता है। इस मामले में सदर थाना में भुक्तभोगी के द्वारा एक आवेदन देते हुवे थाना में बैठे अधिकारी को सीसीटीवी फुटेज भी दिखाया जाता है। परंतु एक्शन लेने के बजाय सदर थानेदार उसे ही खरी खोटी सुनाकर भगा देते हैं। अगर ऐसा ही न्याय थाना से लोगों को मिलता रहा तो लोग थाना क्यों जायेंगें।
जिला सहित पूरे राज्य में अपराध पर अंकुश लगाने के लिए डीजीपी का हर संभव कोशिश नाकाम साबित हो रही है, ताबड़तोड़ अपराध को रोकने के लिए पुलिस वालों को चौकस रहने का निर्देश का अनुपालन नहीं हो रहा है, जिसके कारण आए दिन अपराधी बेखौफ और बेलगाम होकर घटनाओं को अँजाम दे रहे हैं । बेखौफ बदमाशों के आगे पुलिस का प्रयास बेअसर साबित हो रहा है ।