मानवता , फर्ज , ईमान और कर्तब्य अवैध नर्सिंग होम संचालको के पास स्वास्थ्य महकमा रखा गिरवी ।।
कान्हाचट्टी/चतरा । राजपुर थाना क्षेत्र के कान्हाकला गांव स्थित रामनगर स्टेडियम में पानी टंकी के पास मानवता शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है । जहां एक मां ने अपने नवजात बच्चे को फेंक कर फरार हो गई । बरामद नवजात बच्चा का शव देखने से यह प्रतीत होता है कि पूरी तरह से स्वस्थ था । हालांकि उसका चेहरा पंछियों व कुत्तो के द्वारा छत विछत कर दिया गया है। इधर इसकी सूचना राजपुर थाना प्रभारी भोलानाथ दास को मिलने पर दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर जांच प्रारम्भ कर दिया है। जानकारी के अनुसार मवेशी चराने गए लोगों ने रामनगर स्टेडियम में पानी टंकी के समीप खुले में नवजात शिशु का शव फेंका हुआ था। जहां पंछियों को चहल कदमी करते देखे गए। जिसके कारण चरवाहों की नजर उस पर पड़ी और यह सूचना मोहल्ले में आग की तरफ फैल गई। इसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई। नवजात बच्चे का शव मिलने की जानकारी होते ही गांव वासियों की भीड़ जुट गई।
जिले में एक सप्ताह के भीतर दो नवजात बच्चों के शव मिलना चिंताजनक है। निजी अस्पतालों में होने वाले डिलीवरी केस की संख्या के बारे में जानकारी लेनी चाहिए । जिस निजी नर्सिंग होम के द्वारा डिलीवरी में गड़बड़ी मिलती है । उसके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए ।