राष्ट्रीय शान
रांची । झारखंड की राजधानी अज्ञात अपराधियों ने रांची के रातू थाना क्षेत्र के पिर्रा में दिनदहाड़े कोयला कारोबारी की गोली मारकर हत्या कर दी गई है । वहीं यह घटना गुरुवार सुबह में हुई, जहां स्कॉर्पियो पर सवार होकर आए पांच अज्ञात अपराधियों ने अभिषेक श्रीवास्तव के फॉर्च्यूनर गाड़ी पर ताबड़तोड़ फायरिंग की और रिंग रोड की तरफ से फरार हो गए । जानकारी यह भी है कि 11 गोलियां कार के शीशे को छेदते हुए अभिषेक श्रीवास्तव को लगी । अपराधी भागने में सफल रहे । वही अभिषेक को घायल अवस्था में स्थानीय लोगों की मदद से आनन-फानन अभिषेक श्रीवास्तव को मेडिका अस्पताल में भर्ती कराया गया । जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी । वहीं इस मामले में रांची पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है जिस स्कॉर्पियो पर सवार होकर अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया है, वह सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है उसे भी पुलिस तलाश कर रही है । हालांकि अब तक किसी संगठन या आपराधिक गिरोह ने इसकी जिम्मेवारी नहीं ली है ।