रांची । टेण्डर हार्ट स्कूल में शुक्रवार को 11वीं के विद्यार्थियों के लिए ओरिएंटेशन प्रोग्राम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य नवागंतुक विद्यार्थियों को टेंडर हार्ट स्कूल के नियमों से परिचय एवं बेहतर परिणाम के लिए विद्यार्थियों, शिक्षकों तथा अभिवावकों के बीच समन्वय स्थापित करना था। टेंडर हार्ट के वाइस चैयरमैन वेदान्त तिवारी ने उपस्थित सभी विद्यार्थियों एवं अभिवावकों का स्वागत करते हुए विद्यालय का स्वर्णिम इतिहास,उद्देश्य एवं 35 सालों से चले आ रहे अनवरत बेहतरीन प्रदर्शन को साझा किया। उन्होंने विद्यालय के अनुशासन एवं अन्य पाठ्येत्तर गतिविधियों से सभी को अवगत कराया। इस कार्यक्रम में 11वीं कक्षा के विद्यार्थियों के स्वागत के साथ साथ इस वर्ष के 10वी एवं 12वीं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र- छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। गौरतलब है कि शैक्षणिक वर्ष 2024-25 से टेंडर हार्ट स्कूल में आर्ट्स, कॉमर्स एवं साइंस तीनों संकायों की पढ़ाई प्रारंभ हुई है। सभी नवागंतुक विद्यार्थियों ने बताया कि विद्यालय का पहला दिन उमंग और जोश से भरा रहा एवं सभी ने आज कठिन परिश्रम के साथ आगे बढ़ने का संकल्प लिया। टेंडर हार्ट स्कूल के चैयरमैन सुधीर तिवारी एवं प्राचार्या उषा किरण झा ने सभी विद्यार्थियों का विद्यालय प्रांगण में स्वागत करते हुए बताया कि टेंडर हार्ट स्कूल की पढ़ाई बस बोर्ड परीक्षा तक ही सीमित नहीं है अपितु विभिन्न कैरियर विकल्पों पर केंद्रित है। उन्होंने उपस्थित अभिवावकों से जोर देकर कहा कि आगामी दो वर्ष हमारे बच्चों के सपनों और आकांक्षाओं को आकार देने में महत्वपूर्ण होंगे, और हम सभी को उन्हें उनकी चिंताओं और संकोचों से निपटने के लिए आवश्यक समर्थन और मार्गदर्शन प्रदान करना होगा। ओरिएंटेशन प्रोग्राम में विद्यालय के निदेशक श्री जे मोहंती, उप प्राचार्या रश्मि प्रकाश सहित विद्यालय के सभी शिक्षक शिक्षिकायें उपस्थित थी।
Related Posts
टेंडर हार्ट का छात्र हर्षित को क्लैट 2023 में 7वां रैंक हुआ प्राप्त
रांची । टेंडर हार्ट सीनियर स्कूल का छात्र हर्षित श्रीवास्तव ने क्लैट 2023 ने नेशनल रैंक 450 एवं स्टेट रैंक…
अंचलाधिकारी द्वारा वार्षिक परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली छात्राओं को किया गया सम्मानित
लगन के साथ पढ़ाई करनेवाले को सफलता मिलना तय है : अंचलाधिकारी गोला(रामगढ़)। गोला प्रखंड क्षेत्र के गोला पंचायत अन्तर्गत…
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ व राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने 39 गोल्ड मेडलिस्ट छात्र-छात्राओं को किया सम्मानित।
राष्ट्रिय शान रांची/धनबाद । उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ रविवार को बिरसा मुंडा की धरती झारखंड पहुंचे। इस दौरान रांची एयरपोर्ट पर…