एसपी राकेश रंजन की रणनीति से नक्सलियों की बड़ी साजिश नाकाम, जंगल से बरामद हुए 30 आईडी बम
झारखंड में नक्सल विरोधी अभियान की बड़ी सफलता : एसपी राकेश रंजन का बड़ा खुलासा
चाईबासा/रांची : झारखंड के चाईबासा ज़िले में सुरक्षाबलों को नक्सल विरोधी अभियान के दौरान बड़ी सफलता मिली है। टोकलो थाना और दलभंगा ओपी क्षेत्र के सीमावर्ती घने जंगलों में छिपाकर रखे गए 30 शक्तिशाली आईईडी बमों को पुलिस ने समय रहते बरामद कर निष्क्रिय कर दिया। यह अभियान चाईबासा और सरायकेला-खरसवां पुलिस के साथ झारखंड जगुआर, सीआरपीएफ (CRPF) और एसएसबी (SSB) की संयुक्त टीम द्वारा चलाया गया। बम निरोधक दस्ते ने मौके पर ही इन सभी बमों को सुरक्षित तरीके से डिफ्यूज कर एक बड़ी घटना को टाल दिया।
एसपी राकेश रंजन ने प्रेस को जानकारी देते हुए बताया कि 4 जुलाई को नक्सलियों के नापाक मंसूबों की गुप्त सूचना मिली थी। उसी इनपुट के आधार पर तलाशी अभियान शुरू किया गया, जिसमें ये बड़ी बरामदगी हुई। पुलिस के अनुसार, भाकपा (माओवादी) के शीर्ष नेता मिसिर बेसरा, अनमोल सहित कई हार्डकोर नक्सली सारंडा और कोल्हान क्षेत्र में लगातार सक्रिय हैं और किसी बड़ी साजिश की फिराक में हैं।
एसपी राकेश रंजन ने यह भी स्पष्ट किया कि नक्सलियों के खिलाफ यह सघन अभियान भविष्य में भी इसी तरह जारी रहेगा, ताकि शांति और सुरक्षा के माहौल को प्रभावित करने वाले किसी भी नापाक इरादे को समय रहते कुचला जा सके।